देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह (rajnath singh) ने कश्मीर के लोगों को ईद की मुबारकबाद दी है. उन्होंने कहा कि तहेदिल से ईद के मौके पर उन्हें शुभकामनायें देता हूँ. उन्होंने कश्मीर में शांति की अपील भी की. बता दें कि ईद के मौके पर घाटी को अशांत करने की कोशिशों को सेना ने नाकाम कर दिया था. आतंकियों के मंसूबों को सेना ने कामयाब नहीं होने दिया था.
घाटी में लौटी चहल-पहल
- जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के बाज़ारों में चहलपहल शुरू हो गई.
- घाटी के लोग ईद की खरीददारी के लिए बाज़ारों का रुख कर रहे थे.
- बीते समय तनाव की स्थिति से बाद बाज़ारों में भीड़ जमा थी.
- बाज़ार में भीड़ के बढ़ते सुरक्षा के इंतज़ाम भी किये गए है.
- किसी अनहोनी की आशंका के चलते इलाके के छपे-छपे पर पुलिस और सुरक्षाबलों की निगरानी रहेगी।
ईद में हो सकती है दहशत फैलाने की साजिश-
- श्रीनगर के पंथा चौक में शनिवार को सेना के काफिले पर आतंकी हमला हुआ था.
- सेना के काफिले पर हुए आतंकी हमला में एक एसआई शहीद हो गए थे जबकि 2 जवान घायल हो गए थे.
- इस हमले के बाद आतंकी एक स्कूल में जा छुपे थे.
- रविवार सुबह सेना ने स्कूल में छुपे दो आतंकियों को मार गिराया.
- रक्षा सूत्रों के मुताबिक पाक हिंसा भड़काने के लिए जम्मू-कश्मीर में सशस्त्र आतंकवादियों को भेजना चाहता है.