देश के पांच राज्यों में आगामी विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में इस चुनावों की तैयारियों की अंतिम समीक्षा पर निर्वाचन आयोग आज दोपहर एक अहम बैठक करेगा। इस बैठक में इन पाँचों राज्यों के मुख्या चुनाव अधिकारियों के साथ पुलिस अधिकारी हिस्सा शामिल होंगे।बता दें की देश में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर राज्यों में विधानसभा चुनाव होने है।
आयोग ने हफ्ते भर पहले ही पूरी कर ली चुनाव के चरणों से जुड़ी सारी तैयारी
- देश के उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर राज्यों में आगामी विधानसभा चुनाव होने है।
- ऐसे में निर्वाचन आयोग ने चुनावी चरणों की तैयारी हफ्ते भर पहले ही पूरी कर ली है।
- आज दोपहर निर्वाचन आयोग में इन तैयारियों की अंतिम समीक्षा पर एक अहम बैठक होनी है।
- इस बैठक में पाँचों राज्यों के मुख्या चुनाव अधिकारी सहित पुलिस अधिकारी ‘IG’ भी होंगे शामिल।
- ये बैठक आज दोपहर 2 बजे शुरू की जायेगी।
- बैठक में मतदाता सूची और राज्यों में कानून व्यवस्था कि समीक्षा की जाएगी।
- पांचों राज्यों में चुनावी चरणों को आयोग ने अंतिम रूप भी दे दिया है।
- यही नही सोमवार को चुनाव आयोग ने सुरक्षा बलों के साथ गृह मंत्रालय के अधिकारियों की बैठक ली थी।
- यूपी सहित दो राज्यों के बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम देर से मिलने से घोषणा में इतनी देरी हुई है।