पाकिस्तान बलूचिस्तान प्रांत में मानवाधिकार हनन के मसले पर बुरी तरह से घिर गया है. यूरोपियन यूनियन ने पाकिस्तान को चेतावनी दी है कि बलोचों के मानवाधिकार का हनन बंद करे.
यूरोपियन संघ ने पाकिस्तान को दी चेतावनी-
- भारत के बलोचों का समर्थन करने के बाद यूरोपीय संघ ने पाकिस्तान को फटकार लगाई है.
- यूरोपियन संघ ने कहा की अगर पाक को यूरोपीय देशों के साथ समझौता करना है तो उसे बलूचिस्तान को लेकर अपनी नीति बदलनी होगी.
- यूरोपीय यूनियन ने पाकिस्तान को फटकार लगते हुए कहा ‘बलोचों का दमन रोको नहीं तो लगेगा बैन’.
यह भी पढ़ें: भारत ने किया आसमान से आसमान में मारने वाली मिसाइल का सफल परीक्षण
पाकिस्तान मानवाधिकार हनन में लिप्त-
- यूरोपियन पार्लियामेंट के वाइस प्रेसिडेंट रेज़ार्ड जारनेकी के मुताबिक बलूचिस्तान में जो कुछ भी हो रहा है वो पाकिस्तान का अंतरिम मामला नहीं है.
- उन्होंने कहा कि पाकिस्तान बलूचिस्तान के प्रति अपनी नीति में बदलाव लाये.
- ऐसा नहीं हुआ तो उन्हें पाक और वहाँ की सरकार के प्रति अपना नज़रिया बदलने को मजबूर होना पड़ेगा.
- आगे उन्होंने कहा कि पाकिस्तान दोहरा रवैया अपना रहा है.
- जेनेवा में प्रदर्शनकारी बलोचों के दमन को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है.
- उन्होंने बलूचिस्तान में मारे गए अपने नेताओं को श्रद्धांजलि भी दी है.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान ने अलापा पुराना राग, भारत बिना सबूत हमें दोष दे रहा !
बलोच नेता को भारत में शरण देने पर भड़क पाकिस्तान-
- बलोच नेता ब्रह्मदाग बुगती को भारत में शरण देने के मुद्दे पर पाकिस्तान भड़क गया है.
- ब्रह्मदाग बुगती ने भारत से संरक्षण मांगा है.
- जबकि पाकिस्तान ने उन्हें मोस्ट वॉन्टेड की लिस्ट में रख रखा है.
- पाक रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने ट्वीट किया है कि भारत का ब्रह्मदाग बुगती को शरण देना आतंकवाद को बढ़ावा देने जैसा है.