शुक्रवार को राज्यसभा चुनाव के लिए गुजरात से बीजेपी के तीन नेताओं ने नामांकन दाखिल किया है। नामांकन भरने वाले तीनों नेता बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और कल विधानसभा से इस्तीफा देने वाले कांग्रेसी नेता बलवंत सिंह राजपूत हैं।
यह भी पढ़ें… कांग्रेस MLA इस्तीफे मुद्दे पर राज्यसभा 2 बार स्थगित!
कांग्रेस को लग रहा झटके पर झटका :
- बीते दिन तीन कांग्रेसी विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंपा था।
- वहीं आज दो और विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
- कांग्रेस के दो विधायकों में एक छना चौधरी हैं जो वासदा से विधायक हैं।
- दूसरे विधायक मान सिंह चौहान हैं जो कि बालासिनोर सीट से विधायक हैं।
यह भी पढ़ें… कांग्रेस को फिर लगा करारा झटका, दो और MLA ने दिया इस्तीफा!
कांग्रेस की घटती संख्या अहमद पटेल के लिए खतरा :
- विधायकों की घटती संख्या से कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवार अहमद पटेल के लिए खतरा भी बन सकती है।
- कांग्रेस विधायकों के लगातार इस्तीफे देने से उनकी अहमद पटेल की जीत में बाधा खड़ी कर सकते हैं।
- खबरों के मुताबिक अभी कुछ और कांग्रेसी विधायक इस्तीफा दे सकते हैं।
- आपको बता दें कि राज्यसभा चुनाव की तीन सीट के लिए गुजरात में आठ अगस्त को वोट डाले जाने हैं।
यह भी पढ़ें… गुजरात : कांग्रेस को झटका, तीन विधायकों ने थामा बीजेपी का दामन!