इजराइल के राष्ट्रपति रियूवेन रिवलिन 6 दिवसीय भारत दौरे पर हैं. आज उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात की. इस दौरान इजराइल और भारत के बीच हुए समझौतों के दस्तावेज का आदान-प्रदान भी किया गया. पीएम मोदी ने इजराइली राष्ट्रपति का भारत दौरे पर आने के लिए आभार व्यक्त किया.
इस दौरान पीएम मोदी ने इजराइली डेलिगेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि-
- हम राष्ट्रपति रियूवेन रिवलिन का स्वागत करते हैं.
- हम दोनों देशों के बीच रिश्तों को और मजबूत करने के पक्षधर हैं.
- दोनों देशों के बीच रक्षा सौदे महत्वपूर्ण होंगे.
- भारत से इजराइल जाकर पढ़ने वाले छात्रों के लिहाज से भी दोनों देशों के बीच कई बातें अहम हैं.
- दोनों देशों के बीच आपसी सहयोग के लिए जरुरी है कि दोनों साथ आयें.
- आतंकवाद पर इजराइल के रवैये से भारत पूरी तरह सहमत है.
- इजराइल और भारत के कुटनीतिक रिश्ते पुराने रहे हैं.
- हम इसे और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
- प्राइवेट सेक्टर से अपील करेंगे कि दोनों देशों के बीच कारोबार को स्थापित कर एक नया माध्यम बनायें.
- इजराइल और भारत आतंकवाद से साथ-साथ निपटने के लिए तैयार हैं.
- दुर्भाग्य से आतंकवाद को बढ़ावा देने वाला देश भारत का पड़ोसी है.
- अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को आतंकवाद के मुद्दे पर ठोस कदम उठाने की जरूरत है.