तमिलनाडु में सीएम पद के लिए दावेदारी की कहानी में एक-एक कर कई मोड़ आये. जिसके बाद अब यह घमासान थम गया है, जिसके तहत फ्लोर टेस्ट के ज़रिये तमिलनाडु विधानसभा में नवनिर्वाचित हुए सीएम पलानिस्वामी अब बहुमत प्रदर्शित कर तमिलनाडु के सीएम पद का पदभार संभालेंगे. बता दें कि अपनी जीत के साथ ही वे अम्मा के आशीर्वाद के लिए उनकी समाधि पहुंचे, जहाँ उन्होंने पूरी श्रद्धा के साथ अम्मा को श्रद्धांजलि दी.
पनीरसेल्वम ने वोटिंग पर उठाये सवाल :
- तमिलनाडु की विधानसभा में आज पलानिस्वामी की किस्मत का फैसला हुआ है.
- बता दें कि आज सदन में विधायकों द्वारा पलानिस्वामी को समर्थन दिखाया जाना था.
- जिसके बाद ही वे सीएम पद के लिए अपना काम आगे बड़ा सकते थे.
- परंतु इस फ्लोर टेस्ट से पहले सदन में काफी घमासान हुई.
- बता दें कि दोनों ही पार्टीयों के विध्जायकों द्वारा ज़ोरदार हंगामा किया गया.
- इसी बीच स्पीकर द्वारा सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया.
- दोबारा कार्यवाही शुरू करने के दौरान एक बार फिर आपस में मतभेद होने लगे.
- इसी बीच आपस में धक्कामुक्की भी हुई जिसके चलते स्पीकर की शर्ट भी फट गयी.
- परंतु इस घमासान के बीच फ्लोर टेस्ट भी कराया गया.
- जिसके बाद पलानिस्वामी ने अपनी बहुमत साभी कर सीएम पद पर अपना डाव मार लिया है.
- परंतु ओ पनीरसेल्वम ने इस वोटिंग को गलत करान दिया है.
- दरअसल उनके अनुसार पलानिस्वामी गुट के विधायकों द्वारा बाक़ी सभी को धमकाया गया है.
- जिसके बाद यह इस वोटिंग के परिणाम बदल जाने की संभावना जताई गयी है.
- परंतु इस सब से दूर पलानिस्वामी अपना पदभार संभालने से पहले अम्मा की समाधी पर पहुंचे.
- बता दें कि यहाँ पहुँच उन्होंने अम्मा को श्रद्धांजलि दी साथ ही आशीर्वाद भी लिया.