आज वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा आम बजट पेश किया गया.भारत के लिए ये ऐतिहासिक क्षण था क्योंकि आम बजट के साथ साथ रेल बजट भी पेश किया गया.प्रधानमन्त्री मोदी ने वित्त मंत्रालय को बजट पेश करने पर बधाई दी.वित्त मंत्री अरुण जेटली प्रेस से मुखातिब होते हुए बजट पर बोले.
सरकार का उद्देश्य काला धन मिटाना है
- वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया गया.
- उन्होंने बोला बजट को इस तरह तैयार किया गया था.
- जिससे आम आदमी को सबसे ज्यादा फायदा हो साथ ही
- देश में स्थापित भ्रष्टाचार की जड़ों का नाश हो.
- जितने भ लोग सच्चाई से अपना टैक्स भरते हैं.
- उन्हें इस बजट से काफी फायदा होगा.
- भारत की राजनितिक पार्टियों में चंदे की प्रणाली में पारदर्शिता लाने से
- देश से भ्रष्टाचार का खात्मा होगा.
भारत में अनेक रोज़गार अवसर होंगें उजागर
- वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बजट तथ्यों पर ब्यौरा दिया.
- उन्होंने बोला बजट को ऐसे सांचे में ढाला गया है.
- जिससे देश के हर वर्ग को लाभ मिलेगा.
- बजट पेश होने के बाद तमाम राजनेताओं की प्रतिक्रिया आना शुरू हो गयी है.
- कोई बजट को देश के विकास का आधार बता रहा है.
- वहीँ विपक्ष द्वारा बजट को विकास के लिए आधारहीन बताया गया है.