पूर्व राज्यसभा मेम्बर प्यारीमोहन मोहपात्रा का 77 साल की उम्र में मुम्बई अस्पताल में निधन हो गया. वो लम्बे समय से बीमार चल रहे थे. मुंबई के एक प्राइवेट अस्पताल में इनका इलाज चल रहा था.
मुख्य रणनीतिकार नवीन पटनायक के ख़ास
- मोहापात्रा ओडिशा के मुख्यमंत्री के ख़ास माने जाते हैं.
- बीजू जनता दल पार्टी गठन में मोहपात्रा ने अहम भूमिका निभाई.
- जब बीजू पटनायक ने राजनीति में उच्च पद हासिल किया.
- उस समय मोहपात्रा मुख्यमंत्री के प्रिंसिपल सेक्रेटरी थे.
- मोहपात्रा राजनीति में काफी एक्टिव माने जाते थे.
साल 2009 में भाजपा का साथ दिया
- बीजू जनता दल के विकास में अहम रोल निभाने के बाद.
- इन्होने साल 2009 में भाजपा का साथ दिया.
- साल 2010 से 2012 के बीच ये राज्य सभा सदस्य रहे.
- हालांकि, 2012 में पार्टी में मोहपात्रा को मुख्यमंत्री को गिरफ्तार करने के लिए
- तख्तापलट करने के प्रयासों के आरोप में हटा दिया गया था जब नवीन विदेश में थे.
- इसके बाद, उन्होंने ओडिशा जन मोर्चा (ओजेएम) का गठन किया और
- इसके संस्थापक अध्यक्ष बने. ओजेएम सचिव एस पी स्वाइन ने कहा कि
- महापात्र का शव सोमवार को अंतिम संस्कारों के लिए भुवनेश्वर लाया जाएगा.
- केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, लोक सभा के सदस्य बैजयंत पांडा,
- ओडिशा के भाजपा अध्यक्ष बसंत पांडा, ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (ओपीसीसी) के अध्यक्ष
- प्रसाद हरिचंदन ने भी महापात्रा की मौत पर संवेदना व्यक्त की.