देश के सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेज आईआईटी की परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए केंन्द्र सरकार एक पहल करने जा रही है।
यह भी पढ़ें: सूबे में क्लास 9 से पीएचडी तक बिना आधार कार्ड अब नहीं मिलेगी स्कॉलरशिप
केंद्र सरकार निःशुल्क उपलब्ध कराएगी ऑनलाइन पाठ्यक्रम सामग्री:
- केंद्र सरकार देश में आईआईटी-जेईई की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिये निःशुल्क ऑनलाइन पाठ्यक्रम सामग्री मुहैया कराने की योजना बना रही है।
- इस योजना के तहत सरकार पिछड़े वर्ग के छात्रों को विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों को सामग्री मुहैया कराएगी।
- यह योजना 15 अगस्त को लांच कर सकती है।
- ऑनलाइन पाठ्यक्रम सामग्री यूट्यूब पर टेक्स्ट और वीडियो के रूप में मुहैया करायी जाएगी।
- तैयारी के साथ ही छात्र यूट्यूब पर टेस्ट प्रैक्टिस भी कर सकते हैं।
- गौरतलब है कि, देश में बड़े शहरों में कई कोचिंग संस्थान हैं, जो आईआईटी जैसे संस्थानों में प्रवेश की तैयारी कराते हैं।
- लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों के इलाके में यह संभव नहीं है, वहां संस्थानों की कमी होती है।
- केंद्र सरकार ने इसके लिए केंद्रीय बोर्ड, आईआईटी, कोचिंग संस्थानों और अन्य केंद्रीय विद्यालयों के शिक्षक और प्रोफेसरों की विशेषज्ञ समिति से बात कर उनकी सहायता से पाठ्यक्रम की सामग्री को तैयार किया जायेगा।
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ‘आनंद कुमार’ की पुस्तक ‘सुपर-30’ का विमोचन किया!