रामनाथ कोविंद को समर्थन देने के बाद नीतीश कुमार विपक्ष के निशाने पर आ गये है। कांग्रेस ने बिहार में सत्ताधारी जेडीयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार पर हमला बोला है।
कांग्रेस का नीतीश पर हमला-
- एनडीए ने राम नाथ कोविंद का अपना राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुना है।
- इसके बाद विपक्ष ने दलित नेता मीरा कुमार को अपना उम्मीदवार चुना है।
- विपक्ष को झटका देते हुए जेडीयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने एनडीए के उम्मीदवार राम नाथ कोविंद का समर्थन किया है।
- इसके बाद कांग्रेस नीतिश कुमार या जेडीयू को निशाने पर लेने से बचती रही हैं
- लेकिन अब कांग्रेस ने खुलकर नीतीश कुमार पर हमला बोला है।
- सोमवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा जो लोग एक सिद्धांत में भरोसा करते है, वो केवल एक फैसला लेते है।
- आगे उन्होंने कहा कि जिन लोगों को कई सिद्धांतों पर भरोसा करते है, वो कई फैसले लेते है।
- गुलाम नबी आजाद ने बिना नाम लिए कहा कि वह (नीतीश कुमार) पहले ऐसे शख्स थे जिन्होंने बिहार की दलित बेटी को हराने का फैसला लिया है।
यह भी पढ़ें: स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल हो ‘आपातकाल’- नायडू!
यह भी पढ़ें: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह इस खास मकसद से पहुंचे पुडुचेरी!