शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि पीओके यानी पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर भी हमारा है। जिसके बाद शनिवार को पाकिस्तान के गिलगित-बाल्टिस्तान में विरोध प्रदर्शन तेज हो गया है। जहां प्रदर्शनकारियों ने ‘पाकिस्तान वापस जाओ’ के नारे लगाए। इसके साथ ही कश्मीर से तस्वीरें आई हैं कि पाकिस्तान के खिलाफ वहां रह रहे लोग गुस्से में हैं। पाकिस्तान के खिलाफ लोगों ने नारे लगाये हैं।
भारत के समर्थन में उठ रही आवाजेः
- बलूचिस्तान में पाकिस्तान की ज्यादतियों से तंग आने के बाद मानवाधिकार कार्यकर्ता मर्री ने ट्वीट किया है कि भारत को इस समस्या से निपटने में मदद करनी चाहिए।
- मर्री ने लिखा है कि अगर पाकिस्तानी अधिकारी कश्मीरी नेताओं से मिल सकते हैं तो फिर भारत क्यों नही?
- मर्री ने कहा है भारत को मानवाधिकार हनन का यह मामला संयुक्त राष्ट्र में उठाना चाहिए।
- लोगों का ताजा गुस्सा पाकिस्तानी सुरक्षा बलों की उस कार्रवाई के बाद फूटा है।
- जिसमें उन्होंने 500 से ज्यादा युवकों को हिरासत में ले लिया था।
- बताया जा रहा है जिन युवकों को कैद किया है वे राजनीतिक हकों की बात कर रहे थे।
- प्रदर्शन उस क्षेत्र में हो रहा है, जहां शिया लोग ज्यादा है जबकि पाकिस्तान में सुन्नी की संख्या ज्यादा है।
- प्रदर्शन कर रहे लोगों का आरोप है कि लोगों की आवाज दबाने के लिए सेना और पुलिस बल का जमकर इस्तेमाल किया जा रहा है।
- प्रदर्शनकारियों का कहना है कि न तो उनका विकास हो रहा है और न ही युवाओं के पास रोजगार है।
चीन के बढ़ते प्रभाव का भी विरोधः
- विरोध की एक वजह पाकिस्तान के इस शहर पर चीन का बढ़ता प्रभाव भी है।
- स्थानीय लोगों का कहना है कि चीन और पाकिस्तान क्षेत्र में मौजूद संसाधनों का अपने फायदे के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं।
- इसके साथ ही लोग चाइना-पाक इकोनॉमिक कॉरीडोर (सीपीईसी) को लेकर भी लोगों में नाराजगी है।
- उनका कहना है कि इससे केवल कुछ खास लोगों को ही लाभ मिलेगा।
- बहरहाल वहां लोगों का गुस्सा पाकिस्तान के खिलाफ काफी बढ़ा हुआ है।
कश्मीर समस्या के लिए पाक जिम्मेदारः
- गौरतलब है कि कश्मीर में हिंसा की स्थिति पर चिंता जाहिर करते हुए इसके समाधान के लिए शुक्रवार को संसद में सर्वदलीय बैठक की गई।
- इसमें पीएम ने पाकिस्तान पर हमला बोलते हुए कहा, “पाक के कब्जे में जो कश्मीर है वो भी हमारा है।”
- पीएम ने कश्मीर समस्या के लिए पूरी तरह पाक को ज़िम्मेदार ठहराया।
- पीएम ने कहा हमें जम्मू-कश्मीर राज्य के चार भागों जम्मू, कश्मीर-घाटी, लद्दाख, और पाक-अधिकृत कश्मीर की बात भी करनी चाहिए।
- इसके साथ ही पीएम ने पाक के खिलाफ विश्व पटल पर आक्रामक रुख़ अपनाने के संकेत दिए।
- मोदी ने कहा कि पाकिस्तान को विश्व के सामने बलूचिस्तान में और पाक-अधिकृत कश्मीर में लोगों पर हो रहे अत्याचारों का जवाब देना होगा।