[nextpage title=”बिहार टॉपर्स स्कैम ” ]
बिहार टॉपर्स स्कैम मामले में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और लालू यादव के बेटे तेजस्वी ट्विटर पर भिड़ गए। गौरतलब है कि बिहार टॉपर्स स्कैम में नीतीश कुमार सरकार को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है और इस मामले में स्कैम के मास्टरमाइंड कहे जा रहे बच्चा राय को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है।
इससे पहले बिहार बोर्ड की टॉपर रूबी और सौरभ श्रेष्ठ द्वारा विषयों के नाम तक सही ना बता पाने के बाद उनकी योग्यता पर सवाल उठने लगे थे। जिसके बाद मामले पर बोर्ड ने त्वरित कार्यवाही करते हुए टॉपर्स के रिजल्ट पर रोक लगा दी और रिव्यु टेस्ट कराने का निर्णय किया था जिसमें रूबी अनुपस्थित रहीं थी।
गिरिराज ने क्या ट्वीट किया देखें अगले पेज पर:
[/nextpage]
[nextpage title=”गिरिराज सिंह ट्वीट ” ]
टॉपर्स मामले पर गर्म होते माहौल पर ट्विटर पर उस वक्त केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और तेजस्वी भिड़ गए जब गिरिराज सिंह ने 3 साल पुरानी लालू और नीतीश कुमार की तस्वीरें ट्विटर पर पोस्ट कर दी।
तस्वीरों में लालू यादव और बच्चा राय एक साथ थे जबकि दूसरी तस्वीर में नीतीश कुमार और बच्चा यादव साथ में बातें करते हुए दिख रहे हैं।
Dear @yadavtejashwi ji..few दुर्लभ तस्वीर of ur father Lalu JI & uncle Nitish babu with Baccha Ray..clarification?? pic.twitter.com/WCi25UBNRB
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) June 13, 2016
गिरिराज ने क्या ट्वीट किया देखें अगले पेज पर:
[/nextpage]
[nextpage title=” तेजस्वी यादव के ट्वीट ” ]
इसके पहले तेजस्वी यादव ने गिरिराज सिंह पर निशाना साधते हुये ट्विटर पर गिरिराज सिंह और बच्चा यादव की तस्वीरें डाली थी और उनपर आरोप लगाया था कि नरेंद्र मोदी के ये मंत्री बच्चा यादव के साथ मिलकर कॉलेज खोलना चाहते थे।
Modi's fav minister with scam accused & his father. He is bus partner and family friend of main culprit Baccha Rai pic.twitter.com/5eUYJYkRbj
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) June 12, 2016
इसी ट्वीट के जवाब में हमला बोलते हुए गिरिराज सिंह ने लालू यादव और नीतीश कुमार की तस्वीर ट्विटर पर डाली जिसके बाद ये दोनों आपस में ट्विटर पर ही भिड़ गए और आरोप-प्रत्यारोप का दौर दोनों नेताओं के बीच शुरू हो गया।
[/nextpage]