गोवा की 40 विधानसभा सीटों के लिए गत 4 फरवरी को चुनाव हुआ था. जिसके बाद इस प्रदेश के मरगाँव में दोषपूर्ण प्रक्रिया के चलते चुनाव आयोग ने यहाँ दोबारा मतदान कराये जाने के आदेश दिए थे. जिसके बाद आज इस मतदान की प्रक्रिया 79% के साथ शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया है.
आयोग ने 7 तारीख का किया था चुनाव :
- गोवा की 40 विधानसभा सीटों के लिए बीते दिनों मतदान हुआ है.
- जिसमे गत मतदान की तुलना में करीब 2% वोट ज्यादा डाले गए हैं.
- आपको बता दें कि गोवा मतदान में 83% मतदानों के साथ यह चुनाव संपन्न हुआ था.
- परंतु मतदान के बाद खबर थी कि गोवा के मरगाँव में किन्ही कारणों से मतदान प्रक्रिया को रोक दिया गया था.
- दरअसल खबर थी कि दोषपूर्ण प्रक्रिया के चलते मरगाँव के बूथ नंबर 8 पर बीते दिन मतदान रुकवा दिया था.
- जिसके बाद चुनाव आयोग ने अगली मतदान की तारीख के लिए समय माँगा था.
- बाद में अब आयोग ने मरगाँव में 7 तारीख को एक बार फिर मतदान कराने का निर्णय लिया था.
- बता दें कि आयोग के आदेश का पालन करते हुए गोवा के मार्गों में चुनाव कराया गया.
- जो करीब 79% वोटों के साथ शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ है.
- बता दें कि इस चुनाव के नतीजे आगामी 11 मार्च को घोषित किये जाने हैं.