दिवाली में आम लोगों का दिवाला निकलने को तैयार है सोने-चाँदी|लखनऊ के सर्राफा कारोबारियों के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सोने-चाँदी का भाव बढ़ने से भारत में भी सोने चाँदी का भाव आसमान छु सकता है | उत्तर प्रदेश सर्राफा एसोसिएशन के संरक्षक कैलाश चंद जैन के अनुसार हर वर्ष नवरात्र में सोने-चाँदी की कीमतों में बढ़ोत्तरी होती है|परन्तु इस वर्ष अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर सोने-चाँदी कि कीमत बढ़ने से भारत में सोने-चाँदी कि कीमतों में भरी उछाल देखने को मिल सकता है|हर वर्ष नवरात एवं धनतेरस में जहाँ सोने-चाँदी दामों में औसतन एक-एक हज़ार कि बढ़ोत्तरी होती थी वहीँ इस वर्ष ये बढ़ोत्तरी चार से पांच हज़ार तक देखने को मील सकती है|
सोने चाँदी का भाव आज और अनुमानित
- आज 21 सितम्बर सोने का भाव प्रति 10 ग्राम अधिकतम 31200 रूपये और न्यूनतम 31000 रूपये रहा है |
- धनतेरस एवं नवरात तक ये कीमत 36 हज़ार प्रति 10 ग्राम तक पहुचने का अनुमान है|
- 21 सितम्बर चाँदी का भाव प्रति किलो अधिकतम 47200 रुपये और न्यूनतम 46400 रुपये के भाव तक है|
- धनतेरस एवं नवरात तक चाँदी कीकीमत 51 हज़ार रुपये प्रति किलो पहुँच सकती है|
गौरतलब है कि इस वर्ष केन्द्रीय कर्मचारियों को सातवाँ वेतन आयोग मिला है|जिसके कारण अनुमान है कि इस वर्ष नवरात में सोने-चाँदी कि खरीद में बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है|खरीद बढ़ने से सोने-चाँदी के दाम में और भी इज़ाफा देखने को मिल सकता है|
|