हाल ही में जनता से लिए गए सुझावों के बाद अब केजरीवाल सरकार सर्दी के मौसम में दिल्ली में एक बार फिर ऑड-इवन लागू करने पर विचार कर रही है।
प्रदूषण से निपटने की कितनी तैयारी :
- कुछ समय पहले दिल्ली सरकार द्वारा शुरू की गयी थी ऑड-इवन की मुहिम।
- इस मुहिम के तहत दिल्ली में प्रदूषण कम करने के लिए गाड़ियों को नियंत्रित किया गया था।
- दिल्ली सरकार के अनुसार प्रदूषण कम करने की यह बहुत ही कारगर मुहिम थी।
- इस प्रक्रिया के दौरान दिल्ली के प्रदूषण में काफी कमी आयी थी जिसके बाद इसपर दोबारा विचार किया जा रहा है।
- दिल्ली के पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन के अनुसार दिल्ली की जनता से इसपर सुझाव जरूर लिया जायेगा।
- उनके अनुसार पहले भी ऑड-इवन की मुहिम दिल्ली की जनता द्वारा ही लागू करायी गयी थी।
- इसके साथ ही उन्होंने बताया कि हम प्रदूषण के स्तर को लगातार देख रहे हैं।
- गौरतलब है कि राजधानी में अक्टूबर की शुरुआत होते ही ठंड के साथ धुंधलापन महसूस होने लगा है।
- दरअसल यह उस खतरनाक प्रदूषण की दस्तक है जो फेंफड़ों में ज़हरीली हवा पहुंचाकर हमारी सेहत बिगाड़ रहा है।
- जैसे-जैसे ठंड बढ़ेगी दिल्ली की हवा में PM 2.5 और PM 10 स्तर से प्रदूषण भी बढ़ेगा।
- ऐसे में दिल्ली सरकार प्रदूषण से निबटने की तैयारी में जुट गयी है।
क्या है ऑड-इवन फॉर्मूला?
- दिल्ली सरकार ने प्रदूषण का स्तर घटाने के लिए जनवरी में ऑड-इवन फॉर्मूला की शुरुआत की थी।
- इस फॉर्मूले के अनुसार गाड़ी का आखिरी नंबर ऑड है तो आप महीने की ऑड तारीखों पर गाड़ी चला सकते हैं।
- इसी तरह अगर गाड़ी का आखिरी नंबर इवन है तो आप महीने की इवन तारीखों पर ही गाड़ी निकाल सकते हैं।