Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

प्रधानमंत्री 2019 में खुद की वाराणसी सीट भी गवां देंगे: राहुल गाँधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ विपक्षी दलों के एकजुट होने का दावा किया और कहा कि कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनाएगी। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपने चुनाव प्रचार के पहले चरण के अंतिम दौर में गांधी ने बंगलरु में पत्रकारों से बातचीत में कहा की केंद्र ने जीएसटी को जिस ढंग से पेश किया, कांग्रेस उससे सहमत नहीं थे। कांग्रेस ने हमेशा भ्रष्टाचार से निपटने के लिए one-layer tax पर जोर दिया है और आगे भी देते रहेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि अगर 2019 में कांग्रेस सरकार आती है तो हम GST के नियम बदल देगी.

हम सत्ता में आये तो GST में बदलाव करेंगे:

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि एकजुट विपक्ष के आगे 2019 जीतना तो दूर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद अपनी वाराणसी सीट भी गवां देंगे। विपक्षी एकता में अपना विश्वास जाहिर करते हुए गांधी ने कहा कि बीजेपी के लिए 2019 में लोकसभा चुनाव जीतना दूर की कौड़ी है, अगर कांग्रेस, एसपी और बीएसपी मोदी के खिलाफ एकजुट रहीं तो वह खुद वाराणसी में हार सकते हैं। उन्होंने किसी तीसरे मोर्चे के उदय की संभावनाओं को भी खारिज किया।

राहुल गांधी ने कहा, ‘सच कहूं तो मुझे नहीं लगता कि बीजेपी अगला चुनाव जीतेगी, इसलिए मुझे लगता है कि 2019 में हम सामान्य की तरफ लौटेंगे। ऐसा मुझे लग रहा है।’ मीडिया के साथ अनौपचारिक बातचीत के दौरान दलितों में आक्रोश से जुड़े सवाल के जवाब में उन्होंने ये बातें कहीं।

उत्तर प्रदेश, बिहार और तमिलनाडु में विपक्षी एकता के लिए की जा रही कोशिशों की तरफ इशारा करते हुए राहुल गांधी ने पूछा, ‘BJP कहां से सीटें जीतेंगे?  राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, पंजाब हम उनसे छीन लेंगे।’ बता दें कि कर्नाटक में 12 मई को विधानसभा चुनाव है। राहुल गांधी का यह छठा कर्नाटक दौरा है।

हर पार्टी और उसके नेताओं की अलग-अलग अकांक्षाओं के मद्देनजर विपक्षी एकता पर संदेह से जुड़े एक सवाल के जवाब में कांग्रेस अध्यक्ष ने उम्मीद जताई कि इनसे पार पा लिया जाएगा। गांधी ने कहा, ‘हम इसे संभाल लेंगे। कांग्रेस में हम जानते हैं कि कैसे लोगों को संभालते हैं, हम घमंडी लोग नहीं हैं, हम लोगों को दबाते नहीं हैं और हम लोगों के जीवन को तबाह नहीं करते हैं, इसलिए हम इसे संभाल लेंगे।’ उन्होंने कहा कि बुनियादी बात यह है कि मोदी और आरएसएस ने देश को जिस बदहाली में ढकेला है, उससे इसे बाहर कैसे निकाला जाए।

Related posts

आबू धाबी में पीएम मोदी ने किया पहले हिन्दू मंदिर का शिलान्यास

Kamal Tiwari
7 years ago

वीडियो: ‘आधी लोमड़ी और आधी महिला’ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल!

Shashank
7 years ago

बीजेपी को बंगाल के उपचुनावों में देखने को मिलेगा नोटबंदी का असर!

Vasundhra
8 years ago
Exit mobile version