देश के गुजरात विधानसभा चुनाव के तहत सोमवार 18 दिसंबर को चुनवी नतीजे आने हैं, जिसके तहत वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है, जबकि हिमाचल में भी बीजेपी की सरकार बनती दिखाई दे रही है. बीजेपी को हिमाचल में बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है वहीँ गुजरात में भी बीजेपी 100 से अधिक सीटों पर आगे चल रही है. (gujarat election results)
दोनों राज्यों में बीजेपी की सरकार
- गुजरात और हिमाचल में बीजेपी की जीत की तुलना आरएसएस विचारक राकेश सिन्हा ने गोवर्धन पर्वत उठाने से की.
- चुनाव परिणाम बीजेपी की तरफ जाते देख समर्थकों में ख़ुशी की लहर देखते ही बनती है.
- जगह-जगह पार्टी कार्यालय पर जश्न का माहौल है.
- दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय के बाहर समर्थक ढोल नगाड़े लेकर पहुँच चुके हैं और पटाखों का शोर उभर रहा है.
गुजरात लाइव (gujarat election results):
-
-
- 175 सीटों में से 99 सीटों पर भाजपा 71 सीटों पर कांग्रेस और 5 सीटों पर अन्य पार्टी के उम्म्मीद्वर आगे.
- 173 सीटों में से 98 सीटों पर भाजपा 70 सीटों पर कांग्रेस और 5 सीटों पर अन्य पार्टी के उम्मीदवार आगे.
- 169 सीटों में से 95 सीटों पर भाजपा 68 सीटों पर कांग्रेस और 6 सीटों पर अन्य पार्टी के उम्मीदवार आगे
- 167 सीटों में से 97 सीटों पर भाजपा 64 सीटों पर कांग्रेस और 6 सीटों पर अन्य पार्टी के उम्मीदवार आगे.
हिमाचल लाइव:
- 39 पर बढ़त के साथ बीजेपी को बहुमत.
- 25 पर कांग्रेस आगे चंबा से बीजेपी के नीरज अय्यर आगे.
- सुजानपुर सीट से बीजेपी के सीएम कैंडिडेट प्रेम कुमार धूमल पीछे.
- वीरभद्र सिंह के गढ़ कहे जाने वाले शिमला क्षेत्र में 11 सीटों पर कांग्रेस आगे जबकि 7 पर बीजेपी.
- मंडी सीट से बीजेपी के अनिल शर्मा.
-