देश के गुजरात विधानसभा चुनाव के तहत सोमवार 18 दिसंबर को चुनवी नतीजे आने हैं, जिसके तहत वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है, जबकि हिमाचल में भी बीजेपी की सरकार बनती दिखाई दे रही है. बीजेपी को हिमाचल में बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है वहीँ गुजरात में भी बीजेपी 100 से अधिक सीटों पर आगे चल रही है. गुजरात और हिमाचल में बीजेपी की जीत की तुलना आरएसएस विचारक राकेश सिन्हा ने गोवर्धन पर्वत उठाने से की. चुनाव परिणाम बीजेपी की तरफ जाते देख समर्थकों में ख़ुशी की लहर देखते ही बनती है. (gujarat election results) जगह-जगह पार्टी कार्यालय पर जश्न का माहौल है. दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय के बाहर समर्थक ढोल नगाड़े लेकर पहुँच चुके हैं और पटाखों का शोर उभर रहा है.
इलेक्शन लाइव:
गुजरात (gujarat election results)
- राजकोट वेस्ट सीट से 25,000 से ज्यादा वोटों से जीते सीएम विजय रुपाणी. मेहसाणा से डिप्टी सीएम नितिन पटेल आगे चल रहे हैं.
- पटेल फैक्टर का नहीं दिखा असर. 37 सीटों में से 21 पर बीजेपी को बढ़त मिल गई है.
- राहुल की रैलियों वाले इलाके में बीजेपी को 37 सीटें मिली हैं, जबकि कांग्रेस सिर्फ 28 पर ही अटकी.
- चुनाव नतीजों में बीजेपी की बढ़त के बाद पीएम मोदी की पहली प्रतिक्रिया। संसद के बाहर दिखाया विक्टरी साइन
- गोधरा सीट से बीजेपी के सी.के राउल जी आगे
- राजकोट पश्चिम से विजय रूपाणी जीत चुके हैं.
- अल्पेश ठाकोर और जिग्नेश मेवाणी अपनी-अपनी सीट पर आगे चल रहे हैं.
हिमाचल:
- सभी 68 सीटों के आए रुझान आ गया है. 43 पर बढ़त के साथ बीजेपी को बहुमत, 25 पर सिमटती दिख रही कांग्रेस
- बीजेपी के सीएम कैंडिडेट प्रेम कुमार धूमल सुजानपुर सीट से 1709 वोटों से पीछे चल रहे हैं.
- पहाड़ों में बीजेपी को अच्छी खासी बढ़त मिल गई है.
- पार्टी को बढ़त मिलती देख बीजेपी नेताओं के चेहरे खिल उठे हैं.
- एक वक्त कांग्रेस की बढ़त देख मौन हो चुके नेताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है.
- पीएम मोदी भी विजयी सिम्बल दिखाते हुए पहली प्रतिक्रिया देते हुए दिखाई दिये.