देश के गुजरात राज्य के विधानसभा चुनाव के तहत शनिवार 9 दिसंबर को सुबह 8 बजे से पहले चरण के मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गयी है, गौरतलब है कि, गुजरात से पहले हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव हुए थे, जिसके तहत दोनों विधानसभा चुनावों के परिणाम की घोषणा 18 दिसंबर को की जाएगी. शनिवार को गुजरात की जनता 89 सीटों पर 977 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेगी.
89 सीटों पर आज हो रहा मतदान:
- इसी क्रम में गुजरात की 89 सीटों के 977 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला जनता कर रही है.
- इन 977 प्रत्याशियों में से कुल 57 महिला प्रत्याशी भी हैं.
- चुनाव आयोग द्वारा वोटिंग के लिए 24,689 पोलिंग बूथ बनाये हैं.
- पहले चरण के तहत राज्य के 19 जिलों में मतदान हो रहा है.
- जिसमें दक्षिण गुजरात और सौराष्ट के जिले शामिल हैं.
- पहले चरण की 89 सीटों में से 24 सीटों पर पाटीदार का मुकाबला पाटीदार से होगा.
- पहले चरण में सीएम विजय रुपानी की साख दाव पर लगी है.
- गुजरात में 11 बजे तक 15 फीसदी मतदान हो चुका है.
- वहीं कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने दावा किया है कि गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 110 से ज्यादा सीटें जीतेगी.
- वहीँ एक कांग्रेस के नेता का कहना है कि EVM WIFI से कनेक्ट हो रही है.
- EVM में खराबी के मामले भी कई जगह सामने आये हैं और उन जगहों पर मशीनें बदली गई हैं.
- अमरेली में भी खराबी के बाद ईवीएम बदली गई.
- जबकि राजकोट में कांग्रेस उम्मीदवार वशराम सागढ़िया का वोटिंग वीडियो वायरल होने के बाद कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए हैं.
- सौराष्ट्र और दक्षिणी गुजरात में मतदान हो रहा है.
- जूनागढ़ में BJP की रेशमा पटेल का पाटीदारों ने विरोध किया.
- हार्दिक पटेल का तोड़ ढूँढने के लिए बूथ लेवल पर बीजेपी ने काफी मेहनत की है.
- देखना दिलचस्प होगा कि चुनाव के परिणाम किसकी तरफ जाते हैं.