9 दिसम्बर को गुजरात चुनाव के पहले चरण का मतदान समाप्त हो चूका है. 14 दिसम्बर को दूसरे और अंतिम चरण में चुनाव होने है जिसके लिए बीजेपी और कांग्रेस पूरी ताकत के साथ रैलियों और सभाओं के जरिये आखिरी बार वोटरों को लुभाने में जुटे हैं. इसी क्रम में पीएम मोदी आज ताबड़तोड़ रैलियों के जरिये एक बार फिर कांग्रेस पर निशाना साधेंगे. गुजरात के पालनपुर, साणंद, कलोल और वड़ोदरा में आज पीएम मोदी जनसभाओं को आज संबोधित करेंगे.
पालनपुर में बोले पीएम मोदी
- पालनपुर में पीएम मोदी ने कहा, इतनी विशाल सभा मैंने पहली बार देखी है.
- गुजरात के लोग जब भी मुझे देखते हैं तो उन्हें अपना नरेंद्र मोदी दिखाई देता है.
- तुम लोग मोदी मोदी करते है तो क्या सिर्फ पीएम दिखता है या अपना नरेंद्र मोदी भी दिखाई देता है.
- गुजरात में मैंने कई सभाएं की हैं, लेकिन ऐसी सभा मैंने पहली बार देखी है.
- पीएम मोदी ने कहा कि मणिशंकर अय्यर ने गुजरात का अपमान किया है.
- मैं सिर्फ पीएम नहीं हूं आपका अपना नरेंद्र हूं.
- मणिशंकर अय्यर ने मुझे नीच कहा ये पूरे गुजरात का अपमान है.
- गुजरात का अपमान हुआ है.
- कांग्रेस हमारे ऊपर आरोप लगा रही है कि ये अमीरों की सरकार है.
- रिकॉर्ड निकालकर देखो तो पता चलेगा कि अमीरों के लिए कौन काम करता है और कौन गरीबों के लिए काम करता है.
- गुजरात चुनाव में पाकिस्तान भी माथा लड़ा रहा है.
- पाकिस्तान से अहमद पटेल को सीएम बनाने की सिफारिश आ रही है.
- ये मणिशंकर अय्यर हैं जिन्होंने गुजरात का भी अपमान कियया है जिन्होंने पाकिस्तान के हाई कमीशनर के साथ खुफिया बैठक की थी.
- मणिशंकर के घर पाकिस्तान के पूर्व विदेश सचिव की बैठक में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह भी मौजूद थे,
- गुजरात इलेक्शन में पाकिस्तान माथा लड़ा रहा है.
- मैंने कांग्रेस को लोगों को कहा है गलत शब्द का इस्तेमाल मत करो, हम मीठा बोलकर हराएंगे क्योंकि सच्चाई हमारे साथ है.