देश के पांच राज्यों में अभी हाल ही में चुनाव संपन्न हुए हैं जिसके बाद अब बाकी बचे राज्यों की बारी है. इन राज्यों में गुजरात का नाम सबसे ऊपर है जहाँ इस साल के अंत में चुनाव होना संभव हैं. जिसके तहत भारतीय जनता पार्टी द्वारा एक बार फिर अपना त्रुप का पत्ता चलाये जाने के आसार नज़र आ रहे हैं. बता दें कि उत्तर प्रदेश की ही तरह अब गुजरात में भी पीएम मोदी के नाम से ही चुनाव लड़े जायेंगे. पार्टी के अनुसार पीएम मोदी के नाम पर उन्होंने उत्तर प्रदेश में चुनाव जीता था. जिसके बाद अब गुजरात में भी सरकार पीएम मोदी के नाम पर ही बनेगी.
गुजरात के चुनावों को बताया इज्ज़त की बात :
- भारतीय जनता पार्टी द्वारा आगामी गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए एक घोषणा की गयी है.
- इन चुनावों के मद्देनज़र अब पार्टी द्वारा पीएम मोदी का ही चेहरा इस्तेमाल किया जाएगा.
- जिसके बाद पार्टी उत्तर प्रदेश जैसा ही इतिहास एक बार फिर से रचने की तैयारी में है.
- आपको बता दें कि इस साल के अंत में गुजरात के विधानसभा चुनाव होने संभव हैं.
- जिसके बाद पार्टी के अनुसार गुजरात पार्टी का चुनावी क्षेत्र है साथ ही पीएम मोदी की जन्मभूमि भी है.
- जिसके बाद यहाँ पर चुनावों में पार्टी को जीतना बेधड ज़रूरी है ऐसा इसलिए क्योकि यहाँ पर यह इज्ज़त की बात है.
- कार्यकर्ताओं के अनुसार उत्तर प्रदेश में पीएम मोदी का जादू दिखाने के बाद अब अपने ही चुनावी क्षेत्र में हार नहीं सकते हैं.
- जिसके लिए पार्टी अब गुजारात में भी मुख्यमंत्री पद के लिए उम्मीदवार का नाम घोषित नहीं करेगी.
- साथ ही इन चुनावों को भी पीएम मोदी के नाम से ही लड़ा जायेगा.
- आपको बता दें कि पीएम मोदी अपने गुजरात मॉडल के नाम पर ही प्रधानमंत्री पद के लिए चुने गए थे.
- जिसके बाद अपनी ही कर्मभूमि में हारना पार्टी संभाल नहीं पायेगी जिसके लिए पार्टी द्वारा जीत के हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं.