गुजरात राज्यसभा का चुनाव काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा. कांग्रेस ने दो बागी विधायकों के वोट को लेकर आपत्ति जाहिर की और चुनाव आयोग पहुँच गए. 5 बजे गिनती शुरू होनी थी लेकिन कांग्रेस की इस शिकायत के बाद गिनती शुरू ही नहीं हो सकी है. गुजरात में राज्यसभा की तीन सीटों के लिए मतदान हुए. इस चुनाव में 176 विधायकों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
JDU में दिखी दरार:
- कांग्रेस के उम्मीदवार अहमद पटेल को JDU विधायक ने कथित रूप से वोट दिया.
- JDU विधायक ने स्वंय इस बात की पुष्टि की.
- वहीँ केसी त्यागी ने कहा कि नीतीश कुमार के आदेश के अनुसार बीजेपी को वोटिंग हुई है.
- इस बयान पर जदयू के गुजरात प्रभारी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.
- उन्होंने कहा कि केसी त्यागी कैसे फैसला कर सकते हैं कि किसको वोट दें.
- विधायक ने स्वयं कहा है तो इसमें संदेह कहाँ है.
- वहीं पूरे घटनाक्रम के बाद बीजेपी नेताओं का प्रतिनिधिमंडल भी चुनाव आयोग के दरवाजे पर पहुंचा है.
अहमद पटेल को लेकर गहमागहमी-
- भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का चुना जाना तय माना जा रहा है.
- वहीं तीसरी सीट के लिए कांग्रेस उम्मीदवार अहमद पटेल और बलवंत सिंह में कड़ी टक्कर है.
- कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी के पास नंबर नहीं हैं.
- जबकि बीजेपी अपनी जीत के दावे कर रही है.
क्रॉस वोटिंग का मामला-
- राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग का मामला सामने आया.
- कांग्रेस के 8 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की.
- कांग्रेस ने चुनाव आयोग से अपने 2 विधायकों के वोट रद्द कर दिए जाने की मांग की.
- आरोप है कि उसके 2 विधायकों ने अपना वोट दिखाकर दिया था.
- इसलिए इन्हें रद्द कर दिया जाए.
- लेकिन चुनाव आयोग ने कांग्रेस की शिकायत को खारिज कर गिनती शुरू कराई.
- राज्यसभा के लिए वोटिंग आज ही हुई थी.