Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

गुड़गांव: पुलिस सुरक्षा में अदा की जाएगी जुमे की नमाज, 37 जगहों पर इजाजत

gurugram-namaz-under-heavy-security-at-37-places-in-tense-atmosphere

gurugram-namaz-under-heavy-security-at-37-places-in-tense-atmosphere

दिल्ली से सटे गुरुग्राम में खुले में नमाज़ अदा करने को लेकर पुलिस और मुस्लिम पक्ष की बैठक में अहम फैसला किया गया है. बैठक में फैसला हुआ है कि गुरुग्राम में आज से 125 नहीं बल्कि सिर्फ 37 जगहों पर ही खुले में नमाज़ पढ़ी जाएगी जिन 37 जगहों पर नमाज पढ़ी जाएगी उनमें 13 सरकारी स्थान हैं.

खुले में नमाज पर फैसले के बाद आज पहला जुमा:

हिंदू संगठनों के विरोध को देखते हुए शुक्रवार को जुमे की नमाज सुरक्षा के साये में पढ़ी जाएगी। इसके लिए 76 ड्यूटी मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी तय की गई है। एसडीएम संजीव सिंगला पूरी स्थिति पर नजर रखेंगे।

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से खुले में कहीं भी नमाज पढ़े जाने को लेकर हिंदू संगठन विरोध जता रहे हैं। संगठनों की मांग है कि बिना अनुमति कहीं भी मुस्लिम समुदाय के लोग नमाज न पढ़ें। इससे कानून-व्यवस्था प्रभावित होती है।

संगठनों के इसी विरोध को देखते हुए प्रशासन ने मुस्लिम संगठनों से सूची मांगी थी कि कहां-कहां पर नमाज पढ़ी जाती है। जवाब में 125 जगहों की सूची दी गई। मुस्लिम समाज के लोगो ने करीब 100 जगह नमाज पढ़ने के लिए जगह मांगी थी. जिस पर प्रशासन ने केवल अधिक से अधिक 37 जगहों पर ही नमाज पढ़ने की इजाजत दी है. इसके बाद जहां पर नमाज पढ़ी जाती है उन जगहों के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त कर दिया गया है.

हालांकि प्रशासन ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि सड़कों पर या सड़कों के किनारे किसी भी हाल में नमाज पढ़ने की इजाजत नहीं दी जा सकती। इससे ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित होती है।

अधिकारियों की छुट्टिया रद्द:

नमाज़ विवाद को लेकर बढ़ते तनाव के बीच जिला प्रशासन ने 15 मई तक सभी अधिकारियों की छुट्टिया रद्द कर दी है. शहर में जुम्मे की नमाज़ और तीन नगर पालिकाओं के चुनाव को लेकर की सभी अधिकारियों की छुट्टियां रद्द की गई हैं.

इन जगहों पर नमाज की इजाजत:

गुरुग्राम में मौलसरी एवेन्यू रैपिड मेट्रो स्टेशन, मार्बल मार्केट- सिकंदरपुर, हुडा पार्किंग- सेक्टर-29, विजी पार्किंग- सेक्टर-29, इफ्को टॉवर पार्किंग- सेक्टर-29, मोनार्क टावर प्लाट नम्बर 4- सेक्टर 44, विजिलेंस दफ्तर के सामने- सेक्टर 47, हुडा पार्किंग- सेक्टर-56, समृद्धि वाटिका गोल्फ कोर्स रोड- सेक्टर- 55, बंगाली बोस- सेक्टर-49, ईदगाह, अंजुमन मस्जिद रॉकलैंड हॉस्पिटल- मानेसर, हमदर्द- मानेसर, बास गांव- मानेसर के पास, HSIDC की पार्किंग, हनुमान चौक से शंकर चौक की ग्रीन बेल्ट, एसेम्बली पार्क, बेस्ट पार्क- सेक्टर-18 और प्लाट नम्बर 63- सेक्टर 18, इन जगहों पर नमाज पढ़ी जा सकती है.

हिंदू संगठनों ने सौंपा ज्ञापन:

हिंदू संगठनों की संयुक्त संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने अपनी मांग को लेकर बृहस्पतिवार को जिला उपायुक्त का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे हुडा प्रशासक चंद्रशेखर खरे को ज्ञापन सौंपा। समिति के संयोजक महावीर भारद्वाज, राजीव मित्तल, ब्रह्म प्रकाश एवं गांव झाड़सा निवासी श्याम सिंह ठाकरान ने कहा कि बिना अनुमति के कहीं भी नमाज पढ़ने की इजाजत नहीं दी जाए।

कहीं भी नमाज पढ़ने से कानून-व्यवस्था प्रभावित होती है। इस पर जिला उपायुक्त ने कहा कि प्रशासन रास्ता निकाल रहा है। उन्होंने हिन्दू संगठनों के पदाधिकारियों से अपील की कि वे कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने में प्रशासन का सहयोग करें। माहौल खराब न हो, इसके लिए सभी को मिलजुलकर प्रयास करना होगा।

Live: PM मोदी ने की जानकी मन्दिर में पूजा, पंडित ने पहनाया ‘पाग’

Related posts

बिहार: नोटबंदी का लाभ बैंकों के कारण न मिल सका- नीतीश कुमार

Shivani Awasthi
7 years ago

अगली मन की बात मई महीने में होगी: पीएम नरेन्द्र मोदी 

UP ORG DESK
6 years ago

वीडियो: प्रेमी जोड़े ने अकेलेपन का फायदा उठाकर की ‘गंदी हरकत’!

Shashank
8 years ago
Exit mobile version