पाकिस्तान की पंजाब पुलिस द्वारा आतंकी सरगना व मुंबई बम धमाके के मास्टरमाइंड हाफ़िज़ सईद को आतंकवाद निरोधक क़ानून(ATA) की सूची में डालने पर भारत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. बता दें कि भारत ने बड़े ही नपे-तुले शब्दों में इसे पाकिस्तान द्वारा लिया गया एक तार्किक कदम बताया है, साथ ही इस कदम का स्वागत भी किया है.
हाफ़िज़ को बताया अंतराष्ट्रीय ख़तरा :
- भारत ने पाकिस्तान के हाफ़िज़ सईद के खिलाफ उठाये गए कदम को तार्किक बताया है.
- साथ ही कहा है कि हाफ़िज़ केवल एक देश के लिए नहीं बल्कि अंतराष्ट्रीय स्तर पर एक बड़ा ख़तरा है.
- जिसके साथ ही भारत ने हाफ़िज़ को विश्व स्तर पर घेरने व कार्यवाई करने की अपील की है.
- भारत के विदेश मंत्रालय के अनुसार हाफ़िज़ व उसके आतंकवादी संगठन के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय कार्रवाई किए जाने की जरूरत है.
- जिसके तहत एशिया के दो प्रमुख देश इस आतंकी डर से मुक्त हो सके.
- आपको बता दें कि पाकिस्तान द्वारा हाफ़िज़ को करीब 2 सप्ताह तक नज़रबंद रखा गया था.
- जिसके बाद अब उसे आतंकवाद निरोधक क़ानून की सूची में दाल दिया गया है.
- आपको बता दें कि इस सूची में आने के बाद व्यक्ति-विशेष का हवाई सफ़र रोक दिया जाता है.
- साथ ही कई तरह के प्रतिबंध लगाकर इस व्यक्ति से कई तरह के हक़ छीन लिए जाते हैं.