आतंकवाद के पर्याय माने जाने वाले हाफिज़ सईद के खिलाफ पाकिस्तान द्वारा की जा रही कार्यवाई पर भारत ने अब अपना बयान दिया है. जिसके तहत भारत ने बड़े ही नपे-तुले शब्दों में इसे बयाँ करते हुए इसे एक तार्किक कदम बताया है.
आतंकवाद निरोधक सूची में डाले गए हाफ़िज़ :
- पाकिस्तान ने बीते समय में आतंकी सरगना हाफ़िज़ सईद को लेकर एक कड़ा कदम उठाया है.
- जिसके तहत उसके खिलाफ आतंक फैलाने के आरोप में कार्यवाई की जा रही है.
- गौरतलब है कि पाकिस्तान द्वारा हाफ़िज़ को आतंक निरोधक सूची में डाल दिया गया है.
- पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की पुलिस द्वारा हाफ़िज़ को इस सूची में डाला गया है.
- जिसपर भारत ने अपनी प्रतिक्रया ज़ाहिर करते हुए इसे पाकिस्तान द्वारा लिया गया पहला तार्किक कदम बताया है.
- आपको बता दें भारत द्वारा पकिस्तान के इस निर्णय का खुले दिल से स्वागत भी किया गया है.
- पाकिस्तान के अनुसार जिस व्यक्ति का आतंकवाद निरोधक अधिनियम(ATA) में नाम होता है,
- इसका सीधा मतलब होता है कि यह व्यक्ति आतंकवाद फैलाने में लिप्त है.
- जिसके तहत कार्यवाई करते हुए इन व्यक्तियों के यात्रा पर प्रतिबंध लगाने के साथ-साथ इनकी संपत्ति की जांच करना भी शामिल है.
- आपको बता दें कि विदेश मंत्रालाय के अनुसार हाफ़िज़ सईद एक अंतराष्ट्रीय आतंकवादी है.
- बता दें कि हाफ़िज़ सईद वही व्यक्ति है जो मुंबई बम हमले का सरगना भी रहा है.