देश के 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले केंद्र सरकार इस वित्तीय वर्ष का बजट लाना चाहती है. जिसके तहत इसकी तारीख 1 फरवरी रखी गयी है. परंतु विपक्ष इस तारीख को बदलवाना चाहता है जिसके तहत अब यह मामला कोर्ट पहुँच चुका है. जिसकी आज सुनवाई हुई है.
CJI खेहर ने याचिकाकर्ता से किया सवाल :
- बजट पेश किए जाने के खिलाफ याचिका को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई.
- जिसके तहत CJI खेहर ने याचिकाकर्ता से सवाल किया है.
- जिसमे उन्होंने पूछा कि आप बताइए कि सरकार ने इस मामले में कौन से कानून का उल्लंघन किया है?
- साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने यह भी पूछा है कि यह संविधान के कौन से प्रावधान का उल्लंघन है?
- जिसके लिए याचिकर्ताओं को तमाम तैयारी कर कोर्ट को बताने का आदेश दिया है.
- जिसके बाद कहा गया कि अगर कोर्ट को कोई ग्राउंड मिलता तो नोटिस जारी किया जा सकता है.
- आपको बता दें कि इस मामले की अगली सुनवाई 20 जनवरी को होगी.
- बता दें कि यह याचिका वकील एमएल शर्मा द्वारा दायर की गयी है.
- जिसमें उन्होंने कहा है कि कानून के हिसाब से बजट नए वित्तीय सत्र में होता है.
- इसके अलावा पाँच राज्यों में चुनाव होने हैं इसलिए सरकार को 1 फरवरी को बजट पेश करने से रोका जाए.