सूफी सिंगर हंसराज हंस ने कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल होने का फैसला लिया है.इससे पहले वो शिरोमणि अकाली दल में थे फिर कांग्रेस में शामिल हुए थे.
हंसराज हंस हुए मोदी से प्रभावित
- बीजेपी में शामिल होने के लिए अमित शाह से संपर्क किया था.
- मोदी जी जिस तरह गरीब वर्ग के लिए काम कर रहे वो उससे बहुत प्रभावित हुए हैं.
- पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव आने वाले दिनों में कितनी बड़ी उलटफेर करता है.
- दलों में नेताओं का इधर उधर होना लगा हुआ है.
साल 2009 में शिरोमणि में शामिल
- उन्होंने शिरोमणि अकाली दल में कदम रखा था.
- उसी साल हुए चुनावों में वो हार गये थे.हालांकि इस बार.
- वो चुनाव लड़ेंगे या नहीं इस बात पर रहस्य कायम है
- आने से पहला हंसराज ने पार्टी में जी जान से काम करने का वादा किया है.
- उन्होंने अपना परिचय कलाकार के तौर पर पार्टी में आने का फैसला किया है.
- वो बोले जब तक मुझे पार्टी से प्यार मिलता रहेगा तब तक मैं पूरी तरह समर्पित होकर काम करूँगा.
- कैलाश विजयवर्गीय और अमित शाह का हंसराज का पहले से ही परिचय है.
- भारतीय जनता पार्टी इस मामले में हंसराज का पूरा समर्थन कर पार्टी में स्वागत कर रहे हैं.