गुजरात चुनाव में पाटीदार नेता हार्दिक पटेल बीजेपी की सबसे बड़ी मुश्किल बन कर उभरे थे। इसका कुछ असर चुनाव परिणाम पर पड़ा और भाजपा की सीटों की संख्या कम हो गयी हालाँकि सत्ता फिर भी भाजपा के पास ही है। अब हार्दिक ने एक और बड़ा ऐलान कर बीजेपी की मुश्किलें बढ़ा दी है। (hardik patel)
MP-राजस्थान में भाजपा को रोकेंगे हार्दिक (hardik patel) :
- गुजरात विधानसभा चुनावों के दौरान पाटीदार नेता हार्दिक पटेल की सबसे ज्यादा चर्चा रही थी।
- हार्दिक (hardik patel) ने जनता से गुजरात की भलाई के लिए भाजपा को वोट न देने की अपील की मगर जनता ने भाजपा को फिर से चुना।
- इसके बाद भी हार्दिक पटेल निराश नहीं हैं और भाजपा को खतरा बताते हुए 2019 के चुनाव की तैयारियों में लग गये हैं।
- हार्दिक पटेल ने कहा कि पिछले 25 सालों से गुजरात में कमजोर कांग्रेस को अब ताकत मिल चुकी है।
- उन्होंने कहा कि जिस पार्टी ने 150 सीटें जीतने का दावा किया था, उसका गुरूर तोड़ने पर मुझे गर्व महसूस होता है।
- हार्दिक ने कहा कि जहाँ ग्रामीण इलाकों में भाजपा साफ हो गयी तो वहीँ शहरी इलाकों में भी जीत का अंतर काफी कम हुआ है।
गुजरात परिणाम से उत्साहित हार्दिक
- ये दिखाता है कि हमारे आंदोलन ने भाजपा को किस हद तक चोट पहुंचाई है।
- हार्दिक ने कहा कि गुजरात के बाद मध्यप्रदेश और राजस्थान में बीजेपी के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा।
- उन्होंने कहा कि मैं 2019 के लोकसभा चुनावों तक आराम नहीं करने वाला हूँ।
- हार्दिक ने कहा कि अल्पेश और जिग्नेश के साथ वे लगातार सम्पर्क में हैं और जनता के जरूरी मुद्दे उठाना हमेशा जारी रखेंगे।
- पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने कहा कि 2019 में मोदी के अलावा मैं किसी को भी प्रधानमंत्री देखने के लिए तैयार हूँ।
- अब देखना है कि गुजरात के बाद अन्य राज्यों में हार्दिक बीजेपी की कितनी मुश्किलें बढ़ाते हैं।
- हार्दिक पटेल ने पाटीदारों को लेकर बीजेपी के खिलाफ मुहीम छेड़ दी थी।