देश के गुजरात और हिमाचल प्रदेश राज्य के विधानसभा चुनाव के तहत मतदान की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, गौरतलब है कि, गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान कुल दो चरणों में मतदान किया गया था, हिमाचल प्रदेश में एक चरण के तहत मतदान हुआ था, गुजरात विधानसभा चुनाव के तहत पहला चरण जहाँ 9 दिसंबर को, वहीँ दूसरा चरण 14 दिसंबर को मतदान किया गया था, गुजरात और हिमाचल प्रदेश राज्य के प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला 18 दिसंबर को होगा, जब मतों की गिनती की जाएगी, मतों की गिनती से पहले गुरुवार 14 दिसंबर को गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के ‘Exit Polls’ आ गए हैं।