भारतीय रेल मंत्रालय द्वारा यात्रियों के सफ़र को सुगम बनाने के लिए कई तरह के प्रयास किये जा रहे हैं. जिसमे से रेल यात्रा को ई-प्लेटफार्म से जोड़ना अहम माना जाता है. बता दें कि यात्री बड़ी आसानी से घर बैठे अपनी यात्रा से जुड़ी सभी औपचारिकताएं पूरी कर सकते हैं. जिसके बाद इसी क्रम में अब रेल मंत्रालय द्वारा यात्रियों के लिए एक और पहल की जा रही है. इसके अंतर्गत अब जल्द ही रेल मंत्रालय एक ऐप लांच करने जा रहा है.
एक क्लिक में मिलेगी पूरी जानकारी :
- रेल मंत्रालय द्वारा अपने यात्रियों को यात्रा में सुगमता देने हेतु एक पहल की गयी है.
- जिसके तहत अब आगामी एक जून से सभी यात्रियों को यात्रा से जुड़ी सभी जानकारी एक ही क्लिक में मिल जायेंगी.
- आपको बता दें कि मंत्रालय द्वारा इस ऐप का नाम हिन्द रेल रखा गया है.
- जिसके लांच होने के साथ ही यात्री बड़ी आसानी से अपनी यात्रा से जुड़ी व अन्य अहम जानकारियाँ इस ऐप में पा सकेंगे.
- आपको बता दें कि मंत्रालय के अनुसार यह एक चलता-फिरता इन्क्वायरी डिपार्टमेंट होगा.
- इसके अलावा इस ऐप में आगमन, प्रस्थान, देरी, रद्दकरण, प्लेटफ़ॉर्म नंबर, चलने की स्थिति और बर्थ उपलब्धता की भी जानकारी होगी.
- यही नही इस ऐप में आपको टैक्सी, पोर्टर सेवाओं, रिटायरिंग रूम, होटल,
- टूर पैकेज, ई-कैटरिंग और अन्य यात्रा संबंधी ज़रूरतों की बुकिंग की सुविधा भी उपलब्ध होगी.
- गौरतलब है कि इससे पहले भी रेल मंत्रालय द्वारा कई तरह के प्रयास किये हैं जिससे यात्रियों को सुगमता हो.
- जिसके तहत ई-टिकटिंग उनमे से एक प्रयास है जो घर बैठे यात्रियों को अपनी टिकट कराने व रद्द करने की सुविधा प्रदान करता है.
- आपको बता दें कि यात्रियों द्वारा की जाने वाली शिकायतों को देखते हुए मंत्रालय द्वारा यह ऐप लांच की जा रही है.