उड़ी हमले के बाद भारत में पाकिस्तानी कलाकारों का काफी विरोध हो रहा है. उन फिल्मों पर भी लोगों का गुस्सा फूट रहा है, जिनमें पाकिस्तानी कलाकरों ने काम किया है. लेकिन अब केंद्र सरकार की ओर से अच्छी खबर आई है.
पाक कलाकारों के वीजा पर रोक नहीं-
- भारत को पाकिस्तानी कलाकारों को वीजा जारी करने में कोई समस्या नहीं है.
- केंद्रीय गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह बात कही.
- उन्होंने बताया कि अगर कोई व्यक्ति वीजा के लिए आवेदन करता तो उसे वीजा मिल सकता है.
- अगर कोई पाकिस्तानी व्यक्ति सारी शर्तो को पूरा करता है, तो उसे वीजा दे दिया जाता है.
- अधिकारी ने बताया कि ऐसा नहीं है कि हम पाकिस्तानी लोगों को वीजा नहीं जारी कर रहे हैं.
कलाकारों को मिलेगी पूरी सुरक्षा-
- पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में प्रवास के दौरान सुरक्षा मुहैया कराने के भी निर्देश है.
- गृहमंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि अगर भारत में उन्हें किसी तरह का खतरा होता है तो उन्हें सुरक्षा मुहैया कराने के भी निर्देश सरकार ने दिए हैं.
- सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ की गई कार्रवाई का कलाकारों पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
- बता दें कि उड़ी आतंकी हमले के बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने पाकिस्तानी कलाकारों का विरोध करना शुरू कर दिया था.
- साथ ही ‘ऐ दिल है मुश्किल’ और ‘रईस’ फिल्म के खिलाफ कार्रवाई करने की धमकी दी गई थी.
- इन फिल्मों में पाकिस्तान के कलाकारों ने काम किया है.
यह भी पढ़ें: कश्मीर में लहराया चीनी झंडा, लगाये मदद के नारे
यह भी पढ़ें: ब्रिक्स समिट शुरू, मोदी करेंगे जिनपिंग से मुलाकात