[nextpage title=”news” ]
25 अगस्त को डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को 2 साध्वियों से रेप के आरोप में दोषी पाए जाने पर 20 साल की सजा हुई थी। इसके बाद से पुलिस लगातार बाबा की दत्तक पुत्री हनीप्रीत को ढूँढने में लगी हुई है। लेकिन अब राम रहीम की कथित बेटी हनीप्रीत (honeypreet insan surrender) को पंजाब पुलिस ने आज मंगलवार को अरेस्ट कर लिया है.
[/nextpage]
[nextpage title=”news” ]
मोहाली से अरेस्ट हनीप्रीत (honeypreet insan surrender):
- बता दें कि राम रहीम की कथित बेटी हनीप्रीत को आज पंजाब पुलिस ने मोहाली से अरेस्ट कर लिया है.
- खबरों के मुताबिक हनीप्रीत (honeypreet insan surrender) (मोहाली) अब पंजाब पुलिस कि गिरफ्त में है.
- सूत्रों से पता चला हैं कि पंजाब पुलिस हनीप्रीत के अरेस्ट होने के पहले सिक्युरिटी के इंतजाम में लगी है.
- जी हां वह यह नहीं चाहती कि हनीप्रीत के अरेस्ट होने की खबर सुनकर उनके समर्थक भड़के.
- बता दें कि मोहाली जिला डेरा जिले में है और यहां पर बहुत बड़ी तादाद में डेरा समर्थक रहते हैं.
- ऐसे पुलिस सिक्युरिटी के इंतजाम को पुख्ता कर लेना चाहती है.
- लेकिन मोहाली एसएसपी कुलदीप सिंह चहल हनीप्रीत के अरेस्ट से इनकार कर रहे हैं.
हनीप्रीत ने किया खुलासा :
- 25 अगस्त को गुरमीत राम रहीम को बलात्कार के आरोप का दोषी पाया गया था.
- इसके बाद से पुलिस लगातार बाबा की मायावी दुनिया के राज खंगालने में लगी हुई है.
- साथ ही पुलिस को बाबा की सबसे बड़ी राजदार हनीप्रीत की भी काफी दिनों से तलाश थी.
- राम रहीम के जेल जाने के बाद से हनीप्रीत बिलकुल गायब हो गयी थी.
- सुनने में आया कि वो गिरफ्तारी से बचने के लिए बिहार के रास्ते से नेपाल भाग चुकी है.
- अब बाबा की बेटी हनीप्रीत खुद दुनिया के सामने आयी है और उसने कई खुलासे किये हैं.
- हनीप्रीत ने आज 2 न्यूज़ चैनल्स को इंटरव्यू देकर अपना पक्ष दुनिया के सामने रखा है.
मैं देशद्रोही नहीं :
- इंटरव्यू में हनीप्रीत ने कहा कि बाप-बेटी के रिश्ते को गंदा करके पेश किया जा रहा है.
- उसने कहा कि बाबा के जेल जाने के बाद से मैं डिप्रेशन में चली गयी थी.
- हनीप्रीत ने कहा कि मैं देशद्रोही कैसे हो सकती हूँ.
- मैं कोर्ट से मंजूरी मिलने पर ही अपने पिता के साथ गयी थी.
- अगर मुझे मंजूरी न मिलती तो इतनी फ़ोर्स के बीच कैसे चली जाती.
- उसने कहा कि मैं तो पिता के साथ थी तो दंगे-फसाद में कैसे शामिल हो सकती हूँ.
- हनीप्रीत ने कहा कि ये सारा दंगा शरारती तत्वों ने किया था.
- उसने कहा कि हमें कोर्ट पर भरोसा है और हम पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में अपील करेंगे.
- हनीप्रीत ने दावा किया कि मैं भागी नहीं थी बस डिप्रेशन में चली गयी थी.
- मेरा बाप जेल चला गया था तो मुझे झटका लगा जिससे अब मैं बाहर निकली हूँ.
- उसने कहा कि मुझे जैसा भी दिखाया गया मैं वैसी बिलकुल भी नहीं हूँ.
- हनीप्रीत ने कहा कि मैं खुद अपना ये रूप देखकर काफी डर गयी थी.
ये भी पढ़ें, हिमाचल: PM मोदी ने बिलासपुर में एम्स की रखी आधारशिला
[/nextpage]