भारत के इतिहास में हर दिन की बहुत महत्वता है.इतिहास के पन्नों को अगर पलटा जाए तो हर दिन कुछ विशेष घटा है जिसने अपना दर्जा इतिहास में अंकित कर दिया है. 13 फरवरी का दिन भी इतिहास के पन्नों में किस तरह महत्वपूर्ण है इसके कुछ प्रमुख अंशों को हम दर्शा रहे हैं.
13 फरवरी के इतिहास के प्रमुख अंश
- 1601 में जॉन लान्कास्टर ने भारत की पहली ईस्ट इण्डिया कम्पनी का नेतृत्व किया था.
- 1713 में फारुख सियार शहनशाह घोषित हुए थे.
- 1713 में दिल्ली की सल्तनत पर फारूखसियार ने कब्जा किया था.
- 1719 में जहानदार शाह के मरने के बाद सयेद भाइयों की हत्या कर दी थीं.
- 1856 में ईस्ट इण्डिया कम्पनी ने लखनऊ और अवध क्षेत्र पर कब्ज़ा कर लिया था.
- 1879 में भारत की नाईटइंगेल सरोजिनी नायडू का जन्म हुआ था.
- 1922 में इंडियन नेशनल कांग्रेस ने सिविल दिसोबियंस कैम्पेन का बाहिष्कार किया था.
- 1936 में महान इंडसत्र्लिस्ट और समाज सेवक दिनशा वाचा का निधन हुआ था.
- 1945 में हिंदी फिल्म अभिनेता विनोद मेंहरा का जन्म हुआ था.
- 1968 में अटल बिहारी वाजपेयी आल इण्डिया जन संघ के अध्यक्ष चुने गए थे.
- 1969 में भारतीय क्रिकेटर सुब्रोतो टाटा बनर्जी का पटना में जन्म हुआ था.
- 1977 में जसवंत सिंह का निधन हुआ था.
- 1984 में प्रधानमन्त्री इंदिरा गांधी ने पहली भारतीय सबमरीन निर्मित कार्य का उद्घाटन किया था.
- 1989 में ऑब्रे मेनेन महान लेखक का जन्म केरला में हुआ था.
- 1991 में मुस्लिम लीग ने केरला की UDF को छोड़ दिया था.
- 1991 में सुरजीत सिंह बरनाला ने तमिलनाडु के गवर्नर पद से इस्तीफा दिया था.
- 1994 में वरिष्ठ पत्रकार इतिहासकार नरसिंह केलकर का निधन हुआ था.
- 1994 में साहित्य अकादमी अवार्ड विनर डॉक्टर कृष्णप्रसाद मिश्रा का जन्म हुआ था.
- 1999 में पांचवे भारतीय राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन आल इम्फाल में हुआ था.