भारत के इतिहास में हर दिन की बहुत महत्वता है.इतिहास के पन्नों को अगर पलटा जाए तो हर दिन कुछ विशेष घटा है जिसने अपना दर्जा इतिहास में अंकित कर दिया है. 24 फरवरी का दिन भी इतिहास के पन्नों में किस तरह महत्वपूर्ण है इसके कुछ प्रमुख अंशों को हम दर्शा रहे हैं.
24 फरवरी के इतिहास के प्रमुख अंश
- 1483: प्रथम मुगल शासक बाबर का जन्म आज ही के दिन हुआ था.
- 1674 में प्रताप राव गुजर महान मराठा का जन्म हुआ था.
- 1786 में चार्ल्स कार्नवालिस को गवर्नर जनरल ऑफ़ इण्डिया नियुक्त किया गया था.
- 1876 में महान साहित्यकार केदारनाथ दास का जन्म हुआ था.
- 1880 में कन्नड़ के महान कवि सत्यनारायण का जन्म हुआ था.
- 1882: संक्रामक बीमारी टीबी की पहचान आज ही के दिन की गई थी.
- 1922 में कँवर राय सिंह,क्रिकेटर का जन्म पंजाब में हुआ था.
- 1924 में महात्मा गांधी जेल से रिहा हुए थे.
- 1946 में काशीबाई और बब्बन लक्ष्मण महान क्रांतिकारियों को पुलिस ने गोली मारी थी.
- 24 फरवरी 1996 में साउथ कोरियन राष्ट्रपति पहली बार भारत दौरे पर आये थे
- 1988 में पृथ्वी भारत की पहली सरफेस मिसाइल का सफल परीक्षण श्रीहरिकोटा से हुआ था.
- 2001: पाकिस्तान भारत से परमाणु निवारण के लिए वार्ता को तैयार हो गया था.
- 2006: फिलीपींस में तख्तापलट की कोशिश के बाद आपातकाल लागू किया गया.