भारत के इतिहास में हर दिन की बहुत महत्वता है.इतिहास के पन्नों को अगर पलटा जाए तो हर दिन कुछ विशेष घटा है जिसने अपना दर्जा इतिहास में अंकित कर दिया है. 27 फरवरी का दिन भी इतिहास के पन्नों में किस तरह महत्वपूर्ण है इसके कुछ प्रमुख अंशों को हम दर्शा रहे हैं.
27 फरवरी के इतिहास के प्रमुख अंश
- 1557 में लंदन में रूस का दूतावास खुला था.
- 1594: हेनरी IV फ्रांस का राजा बना था.
- 1803 में मुंबई में भीषण आग लगी थी.
- 1854 में लार्ड डलहौसी ने ईस्ट इण्डिया कंपनी के अंतर्गत झांसी पर कब्जा किया था.
- 1912में महान मराठी कवि कुसुमगराज का जन्म हुआ था.
- 1931 में चन्द्रशेखर आज़ाद ने अंग्रेजों से बचने के लिए खुद को गोली मारी थी.
- 1956 में लोकसभा के पहले स्पीकर वी मावलंकर का निधन हुआ था.
- 1990 में पोंडीचेरी और अन्य आठ राज्यों में मतदान हुए थे.
- 1992 में नरसिम्हा राव को कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया था.
- 1996 में सुरेश कलमाड़ी द्वारा वोट ऑन अकाउंट रेल बजट पेश किया गया था.
- 1999: नाइजीरिया में असैन्य शासन के लिए चुनाव
- 2002 : गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस में ट्रेन में आग लगने के कारण
- 59 लोगों की मौत हो गई थी. इन मौतों के कारण गुजरात में सांप्रदायिक हिंसा फैल गई.
- 2010 में नानाजी देशमुख भारतीय एक्टिविस्ट का निधन हुआ था.