भारत के इतिहास में हर दिन की बहुत महत्वता है.इतिहास के पन्नों को अगर पलटा जाए तो हर दिन कुछ विशेष घटा है जिसने अपना दर्जा इतिहास में अंकित कर दिया है. 8 मार्च का दिन भी इतिहास के पन्नों में किस तरह महत्वपूर्ण है इसके कुछ प्रमुख अंशों को हम दर्शा रहे हैं.
8 मार्च के इतिहास के प्रमुख अंश
- 1535 में बहादुर शाह ने चित्तोड़ फोर्ट पर फतेह पायी थी.
- 1673 में छत्रपति शिवाजी ने फोर्ट ऑफ़ पन्हाला पर फट पायी थी.
- 1833 में महान पत्रकार विश्वनाथ नारायण का जन्म हुआ था.
- 1864 में मराठी लेखक हरी नारायण आप्टे का जन्म हुआ था.
- 1921 में संगीतकार साहिर लुधियानवी का जन्म हुआ था.
- 1930 में महात्मा गांधी ने सिविल डीसोबीदियेंस मूवमेंट का आगाज़ हुआ था.
- 1941 में सर जोर्ज अब्राहम का निधन हुआ था.
- 1948 में एयर इण्डिया का स्थापन हुआ था.
- 1957 में बालासाहेब खेर महारष्ट्र नेता का निधन हुआ था.
- 1985: बैरुत में हुए एक कार बम धमाके में 80 लोगों की मौत हो गई थी और 175 से ज्यादा लोग घायल हुए थे.
- 1972: अमेरिका के लास वेगास हवाई अड्डे पर एक हवाईजहाज में बम धमाका हुआ था.
- 1986 में भाजपा नेता अडवाणी को पार्टी अध्यक्ष चुना गया था.
- 1998 में भारतीय एयरलाइंस ने सभी महिला क्रू मेम्बेर्स के साथ उड़ान भरी थी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#8 march indian history
#Air India
#Airlines
#bairut
#balasaheb
#BJP
#economical
#historical events
#History
#Mahatma Gandhi
#political
#social
#एयर इण्डिया का स्थापन
#छत्रपति शिवाजी
#जोर्ज अब्राहम का निधन
#नारायण आप्टे
#पत्रकार विश्वनाथ नारायण
#फोर्ट ऑफ़ पन्हाला
#बहादुर शाह
#बालासाहेब खेर
#बैरुत
#भाजपा नेता अडवाणी
#महात्मा गांधी
#साहिर लुधियानवी