सरकार द्वारा आठ नवंबर को घोषित की गयी नोटबंदी के बाद जिन लोगों ने नगदी को जमा किया या बड़ी खरीदारी की, उन लोगों को सतर्क हो जाना चाहिए
डाटा एनालिटिक्स का हो रहा उपयोग :
- खबर आ रही है कि बैंकों व उनके खाताधारकों पर नज़र रखने के बाद अब आयकर विभाग एक और दिशा में नज़र रख रहा है
- आयकर विभाग के अधिकारी पिछले कुछ समय का डाटा निकालकर ऐसे लोगों की तलाश कर रहे हैं,
- जिनकी आय उनके आयकर से मेल नहीं खाती है
- इसके अलावा अधिकारी इस दिशा में डाटा एनालिटिक्स का भी उपयोग कर रहें हैं
- जिसके तहत पता किया जा सकता है कि क्या किसी ने संदेह से बचने के लिए पैसों की हेराफेरी की है
- गौरतलब है कि विभाग ऐसे लोगों का नाम जल्द ही अपनी वेबसाइट पर डालने की तैयारी कर रहा है,
- ताकि वे लोग ऐसे लेनदेन के बारे में स्पष्टीकरण दे सकें
- विभाग लोगों के जमा और खरीदारी का रिकॉर्ड अभूतपूर्व तीव्रता के साथ रख रहा है
- CBDT के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार विभाग एक नए ऑनलाइन मैकेनिज्म पर काम कर रहे हैं
- इसमें पैन नंबर पर जमा टैक्स रिटर्न का जिन लोगों के डिपॉजिट और लेन-देन का मिलान नहीं होगा,
- उन लोगों का नाम जाहिर किया जाएगा
- साथ ही 2.5 लाख रुपए से कम जमा कराए गए लोगों की भी जांच कराई जा सकती है