न्यायाधीश दीपक मिश्रा ने सोमवार को देश के 45वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने उन्हें पद की शपथ दिलाई।
दीपक मिश्रा कार्यकाल 13 महीने और छह दिन-
- दीपक मिश्रा ने मुख्य न्यायाधीश जगदीश सिंह खेहर का स्थान लिया है।
- मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा का कार्यकाल 13 महीने और छह दिनों का होगा।
मुख्य न्यायाधीश का फैसला मील का पत्थर-
- जस्टिस दीपक मिश्रा में भारत के 45वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली।
- ये चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा का ही आदेश था कि सिनेमाघरों में राष्ट्रगान हो।
- आधी रात को याकूब मेनन की फांसी पर मुहर चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की पीठ का ही फैसला था।
- इसके अलावा दिल्ली के दुष्कर्म कांड के दोषियों को मौत की सजा देने का आदेश भी जस्टिस मिश्रा ने ही दिया था.
पीएम मोदी ने दी बधाई-
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर दीपक मिश्रा को देश का 45वां मुख्य न्यायाधीश बनने की बधाई दी
- पीएम मोदी ने लिखा, ‘भारत के मुख्य न्यायाधीश के तौर पर शपथ लेने पर जस्टिस दीपक मिश्रा को बधाई.’
- आगे लिखा, ‘मैं उनसे बेहतरीन कार्यकाल की कामना करता हूं.’
I congratulate Justice Dipak Misra on taking oath as the Chief Justice of India. I wish him the very best & a fruitful tenure.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 28, 2017
यह भी पढ़ें: चीफ जस्टिस जेएस खेहर जिनके फैसलों ने बदली देश की सोच
यह भी पढ़ें: जब चंद क्षणों के लिए जस्टिस खेहर बनें देश के प्रथम नागरिक!