आगामी 17 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव के बाद पांच अगस्त को उपराष्ट्रपति चुनाव होने हैं। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अंतिम चार दिनों में नौ उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किये हैं।
यह भी पढ़ें… नसीम जैदी: 5 अगस्त को मिल जायेगा देश को नया उपराष्ट्रपति!
नौ उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन :
- पांच अगस्त को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नौ उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किये हैं।
- जिनमें से निर्वाचन अधिकारी ने चार नामांकन पत्र सीधे खारिज कर दिए।
- क्योंकि ना तो उसमें मतदाता सूची की प्रमाणित प्रति लगायी गयी थी जिससे कि साबित हो कि वे एक लोकसभा सीट के मतदाता हैं और ना ही 15000 रूपये की जमानत राशि जमा करायी गयी।
- बता दें कि अब तक ना तो सत्तारुढ़ राजग, ना ही विपक्ष ने चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है।
यह भी पढ़ें… उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की सुरक्षा में हुआ था खिलवाड़, RTI में हुआ खुलासा!
5 अगस्त को होगा मतदान :
- चुनाव के लिए 4 जुलाई को अधिसूचना जारी कर दी जाएगी।
- चुनावों के लिए नॉमिनेशन करने के लिए आखिरी तारिक 18 जुलाई तय की गयी है।
- वहीं नॉमिनेशन जांच की आखिरी तारीख 19 जुलाई है।
- वहीं नामांकन वापिस करने की तारीख 21 जुलाई है।
- 10 अगस्त को उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी का खत्म हो रहा है कार्यकाल।
- 5 अगस्त को होगा उप राष्ट्रपति चुनाव।
- जरूरत पड़ी तो इसी दिन मतगणना होकर नतीजा भी सामने आ जायेगा।
- वोट चिन्हित करने के लिए विशेष पेन मुहैया कराएगा चुनाव आयोग।
- उसी पेन का निर्वाचक करेंगे इस्तेमाल।
- राज्य सभा के महासचिव शमसेर शरीफ को चुनाव का रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया है।
- राष्ट्रपति चुनाव के लिए जहा रामनाथ कोविंद ने प्रदेशो में जाकर प्रचार शुरू कर दिया है।
- बीते दिनों सत्तारूढ़ पार्टी के उम्मीदवार राम नाथ कोविंद राजधानी में भी आये थे।
- सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा उनका स्वागत किया था।
- कोविंद की जीत निश्चित बताई जा रही है।
- वे 62 प्रतिशत अधिक मतों से अपनी जीत हासिल कर सकते है।
- लेकिन उनकी जीत का यह आकड़ा मौजूदा राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को 2012 में मिले 69 प्रतिशत वोटो से थोड़ा काम हो सकता है।
यह भी पढ़ें… राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और गवर्नरों की सैलरी में तीन गुना इज़ाफा !