भारत द्वारा POK में सर्जिकल स्ट्राइक के बाद LOC ‘ नियंत्रण रेखा ‘ पर पाकिस्तान की तरफ से कई आतंकी भारत में घुसपैठ करने की फिराक में हैं । घाटी में लगातार बढ़ रहे आतंकी हमलों की वजह से सेना अब दूसरे सर्जिकल स्ट्राइक की योजना बना रही है । इस योजना के तहत सेना LOC से सटे इलाकों में छिपे आतंकियों का खात्मा करेगी ।
LOC पर कई आतंकी ठिकानों की पहचान कर भी चुकी है सेना
- POK में सर्जिकल स्ट्राइक के बाद आतंकी LOC से भारत में घुसने की फिराक में हैं ।
- सर्जिकल स्ट्राइक के बाद घाटी में लगातार आतंकी हमले बढ़ रहे हैं ।
- इन हमलों पर अंकुश लगा बहुत ज़रूरी हो गया है ।
- यही कारण है की सेना अब LOC पर दूसरे सर्जिकल स्ट्राइक की योजना बना रही है।
- इस सर्जिकल स्ट्राइक का मकसद ‘लाइन ऑफ कंट्रोल’ LOC के आस-पास के इलाकों में छिपे हुए आतंकियों और उनको पनाह देने वाले ठिकानों का खात्मा करना है।
- इनमें से कई इलाकों की पहचान सेना कर भी चुकी है।
- जिनमें लोलाब वैली, कुलगाम, तंगधार, राजवर फॉरेस्ट, बांदीपुरा, हंदवाड़ा, रफियाबाद इलाकें पहचाने गए हैं।
- यहां कई आतंकी समूह छिपे हुए हैं।
- इसके लिए सेना अब अपने इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत कर रही है।
- LOC पर तैनात जवानों की संख्या भी बढ़ा दी गई है।
- फिलहाल सेना आतंकियों के कम्यूनिकेशन नेटवर्क को डिकोड और खत्म करने की तरफ काम कर रही है।
- बता दें कि LOC पर उरी की तरह ही आतंकी हमला किये जाने की आशंका है।
ये भी पढ़ें