नौसेना हमेशा से ही अपने हथियारों व मिसाइलों के सफल परीक्षण के लिए जानी जाती है. वैसे तो नौसेना हमेशा से ही अपने सभी हत्यारों को जंग के लिए तैयार रखती है जिसके लिए वह इन हथियारों का आये दिन परीक्षण करती है. परंतु इस बार जो नौसेना द्वारा परीक्षण किया गया है वह अपने-आप में अनोखा है. आपको बता दें कि यह परीक्षण नौसेना द्वारा एक ऐसी मिसाइल का किया गया हैजो ज़मीनी सतह से हवा में वार करने में सक्षम है. आपको बता दें कि इस मिसाइल का नाम बराक मिसाइल प्रणाली बताया जा रहा है.
अरब सागर में INS विक्रमादित्य द्वारा किया गया परीक्षण :
- नौसेना में हाल ही में प्रवेश पाने वाली मिसाइल बराक मिसाइल प्रणाली का परीक्षण किया गया.
- बता दें कि यह परीक्षण अरब सागर में नौसेना द्वारा INS विक्रामादित्य पर किया गया जो कि एक सफल परीक्षण रहा.
- गौरतलब है कि यह मिसाइल अपने-आप में ख़ास है ऐसा इसलिए क्योकि यह सतह से हवा में वार करने में सक्षम है.
- नौसेना के एक अधिकारी के अनुसार इस मिसाइल को हवा में मौजूद एक लक्ष्य पर दागा गया तो इसने उस लक्ष्य को नष्ट कर दिया.
- जिसके बाद इसका परीक्षण एक सफल परीक्षण के रूप में माना गया.
- आपको बता दें कि इस मौके पर पश्चिमी बेड़े के फ्लैग आफिसर कमांडिंग इन चीफ वाइस एडमिरल गिरीश लूथरा भी मौजूद रहे.