बीते कुछ समय से भारत के बाहर रहने वाले भारतीय मूल के लोगों पर आये दिन हमले हो रहे हैं. इसी क्रम में एक बार फिर ऐसा ही एक मामला देखने को मिल रहा है जहाँ पोलैंड में एक छात्र पर अचानक कुछ अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया था. बता दें कि इस हमले के बाद इस छात्र की हालत काफी गंभीर हो गयी थी साथ ही खबर आ रही थी कि इस छात्र की मौत हो गयी है. परंतु अब इस खबर को नकारते हुए सुषमा स्वराज द्वारा एक ट्वीट के ज़रिये यह साफ किया गया है कि वह छात्र अभी जीवित है.
छात्र से की गयी थी मारपीट :
- देश के बाहर रहने वाले भारतीय मूल के लोगों व बाहर पढने गए छात्रों पर आये दिन हमले किये जा रहे है.
- बता दें कि इन हमलों की शुरुआत अमेरिका में रह रहे एक इंजिनियर की मौत के साथ शुरू हुई है.
- आपको बता दें कि इस इंजिनियर पर एक बार में मामूली सी बात को लेकर बहस होने पर अमेरिकी द्वारा गोली चला दी गयी.
- इस हमले में उस इंजिनियर की मौत हो गयी थी साथ ही बीच बचाव करने वाले अमेरिकी युवक को भी काफी चोटें आयी थीं.
- इसके अलावा दो और ऐसे मामले सामने आये थे जिनमे भारतीय मूल के लोगों पर हमला किया गया था.
- जिनमे से एक गुजराती व्यवसाई था जिसकी मौके पर ही मौत हो गयी थी.
- वहीँ एक सिख था जिसको इस हमले एक गंभीर रूप से चोटें आयी थीं.
- गौरतलब है कि इन सभी हमलों में एक बात सामान्य थी कि हमलावरों द्वारा हमला करते समय भारत वापस लौट जाने की धमकी दी गयी थी.
- जिसके बाद ऐसा ही एक और मामला सामने आया है जिसमे पोलैंड में एक भारतीय छात्र पर हमला किया गया है.
- यही नहीं इस छात्र किए साथ मारपीट भी की गयी थी जिसके बाद छात्र की हालत गंभीर बनी हुई थी.
- इसके अलावा कई जगह से यह खबर आ आरही थी कि इस छात्र की मौत हो चुकी है.
- जिसके बाद इन सभी बातों पर विराम लगाते हुए सुषमा स्वराज द्वारा एक ट्वीट किया गया है.
- बता दें कि इस ट्वीट में साफ़ किया गया है कि इस छात्र की जान बच गयी है.
- साथ ही उन्होंने इस मामले में पोलैंड की सरकार से भी बातचीत कर इस बात की पुष्टि की है.
There was an incident of beating. Fortunately, he has survived. We are inquiring into all aspects of the incident. https://t.co/uO9hJ171aB
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) March 31, 2017