भारत ने पाकिस्तान की तरफ फिर से दोस्ती का हाँथ बढ़ाया है. भारत की अलग अलग जेलों में बंद 39 पाकिस्तान कैदियों को रिहा करेगा. इन सभी कैदियों में 21 कैदी अपनी सज़ा काट चुके हैं और 18 मछुआरे हैं.
पाकिस्तान द्वारा भारतीय सैनिक रिहा
- पाकिस्तान की तरफ से कुछ दिन पहले भारतीय सैनिक बाबूलाल चव्हाण को रिहा किया गया था.
- सर्जिकल स्ट्राइक होने के बाद दोनों मुल्कों के बीच बातचीत खत्म हो गयी थी.
- लेकिन अब दोनों देशों की और से सकार्तंक नतीजे आ रहे हैं.
- जिससे उम्मीद है आने वाले समय में दोनों देशों के बीच वार्ता हो सकती है.
- भारत ने आतंकवाद को लेकर अभी भी कड़ा रुख अपना रखा है.
- कई देशों द्वारा भारत के कथन का समर्थन किया गया है.
- दोनों देशों द्वारा समय समय पर कैदियों को रिहा किया जाता है.
साढ़े तीन महीने से पाकिस्तान में कैद भारतीय जवान
- भारतीय जवान चंदू चव्हाण तीन महीने से पाकिस्तान सेना द्वारा कैद किया गया था.
- पाकिस्तान ने भारतीय सरकार को आश्वस्त किया था कि एक उच्च स्तरीय जांच के बाद.
- भारतीय जवान चंदूचव्हाण को रिहा कर दिया जायेगा.
- रक्षा राज्य मंत्री सुभाष भामरे ने यह आश्वासन दिया गया था.
- 21 जनवरी को इस जवान को पाकिस्तान ने भारत को सौपा था.