पुणे के हिंदजवाडी स्थित इंफोसिस कार्यालय में महिला इंजीनियर हत्या मामले से सनसनी खेज खुलासा हुआ है। महिला इंजीनियर हत्या की वजह केवल उसके घूरने से मना करने की वजह से हुई थी। कंपनी में तैनात सिक्योरिटी गार्ड को महिला इंजीनियर सिर्फ ना कहने की वजह से मौत के घाट उतार दिया।
शिकायत ना करनें को कहा, फिर उठाया ये कदम
- पुलिस पूछताछ में आरोपी गार्ड ने भाबेन सैकिया ने कई अहम खुलासे किए।
- पूछताछ में उसने बताया कि वह दफ्तर में कॉन्फ्रेंस रूम के पास गया था।
- जिस जगह पर रासिला राजू काम कर रही थी।
- इस दौरान वह रासिला को देखने लगा, रासिला को बुरा लगने भाबेन को घूरने से मना किया।
- बस यही बात लेकर दोनों में बहस हो गई।
- इसके बाद रासिला ने उसकी शिकायत अधिकारियों से करने की बात कही।
- इस पर नौकरी जाने के डर से उसे शिकायत ना करने की बात कहीं।
- लेकिन रासिला ने उसकी नहीं सुनी।
- इसके बाद भाबेन ने उसके चेहरे पर वार किया और फिर कंप्यूटर वायर से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।
- इसके बाद वह ड्यूटी करके घर चला गया था।
- हालांकि बाद में उसने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया।
यह भी पढ़ें – बजट 2017 : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी संयुक्त अधिवेशन को कर रहे है संबोधित!