भारतीय नौसेना ने 16 मई की शाम को अदन की खाड़ी में समुद्री डकैती की कोशिश को नाकाम कर दिया। बता दें कि अदन की खाड़ी समुद्री डकैतियों के लिए बदनाम है।
16 मई को हुई समुद्री डकैती की कोशिश-
- 16 मई की शाम को नौसेना को लॉर्ड माउंटबेटन के मुश्किल में होने की रिपोर्ट मिली।
- माउंटबेटन से मिली रिपोर्ट कि दो नौकाओं से जहाज पर डकैती की कोशिश की गई।
- इसके सूचना मिलते ही शारदा की टीम मौके पर पहुंची।
- मौके पर शारदा टीम ने दो बड़ी और आठ छोटी नौकाओं को देखा।
- आईएनएस शारदा को देखते ही तीन छोटी नौकाएं तेज़ी से भाग निकली।
- नेवी के मरीन कमांडो ने सभी नौकाओं की चेकिंग की।
- इन नौकाओं पर फिशिंग का कोई उपकरण नहीं होने का शक गहरा गया।
- इसके अलावा एक नौका में मैगजीन और राइफल बरामद की गई।
- बता दें कि सोमालिया और यमन की बीच में अदन की खाड़ी समुद्री डकैतियों के लिए बदनाम है।
- इंडियन नेवी ने कहा कि ये लोग निश्चित ही डकैत ही थे।
यह भी पढ़ें: अनशन पर बैठी छात्राओं की मांग को हरियाणा सरकार ने दिखाई हरी झंडी!
यह भी पढ़ें: BSF परीक्षा के टॉपर को आतंकियों से मिल रही जान से मारने की धमकी!