संसद में शुक्रवार को पेश की गई भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (कैग) की रिपोर्ट में कहा गया कि अरुणाचल प्रदेश, असम, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश में टीकों के लिए अपर्याप्त कोल्ड स्टोरेज सुविधा है। कैग अपनी रिपोर्ट में जानकारी दी कि इन राज्यों में डीप फ्रीजर, आइस लाइन्स रेफ्रिजरेटर (आईएलआर) और टीका वाहक नहीं हैं।
4 राज्यों में नहीं है कोल्ड स्टोरेज सुविधा-
- कैग की रिपोर्ट के मुताबिक, 4 राज्यों में कोल्ड स्टोरेज सुविधा का अभाव है।
- असम में 30 सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) में से 11 में टीकों को के लिए कोल्ड स्टोरेज नहीं है।
- हालांकि तीन सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्रों में फ्रीजर और भंडारण सुविधाएं उपलब्ध हैं।
- लेकिन वहां जनरेटर की सुविधा नहीं है।
- अरुणाचल प्रदेश में चार जिला स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) और 11 पीएचसी हैं।
- लेकिन इनमें वॉक इन कूलर और वॉक इन फ्रीजर जैसी सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं।
- हिमाचल प्रदेश में 12 चुने गए पीएचसी में से चार में कोल्ड चेन सुविधा नहीं है।
- उत्तर प्रदेश में 28 चुने गए सीएचसी में से आठ में डीप फ्रीजर और आईएलआर में जरूरत के मुताबिक तापमान बनाकर नहीं रखा गया था।
यह भी पढ़ें: कोल्ड स्टोरेज में अमोनिया का रिसाव, इलाके में हड़कंप की स्थिति!
यह भी पढ़ें: कटियार कोल्ड स्टोरेज ढहा, अमोनिया गैस के रिसाव से मची भगदड़!