Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

अब रेल यात्रियों को दो रूपये में मिलेगा 10 लाख का बीमा

ट्रेन में यात्रा करने वालों के लिए एक खुशखबरी है, अब रेलवे भी हवाई जहाज की तरह अपने यात्रियों को टिकटों पर बीमा की सुविधा देगी। एक योजना के तहत दो रुपये से भी कम में यात्रियों को 10 लाख रुपये का बीमा (इंश्योरेंस) मिलेगा। रेलवे की सार्वजनिक कंपनी आईआरसीटीसी ने शुक्रवार को कहा कि उसकी यात्री इनश्योरेंस और अनारक्षित टिकट जारी करने सहित कई सुविधाएं शुरू करने की योजना है। आईआरसीटीसी के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक अरुण कुमार मनोचा ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘हम शीघ्र ही यात्री बीमा शुरू करने जा रहे हैं और अनुबंध पत्र पहले ही जारी किया जा चुका है। हमने तीन कंपनियों को चुना है। दस लाख रुपये के लिए बीमे के लिए खर्च दो रुपये प्रति यात्रा से भी कम होगा।’

आईआरसीटीसी ने एसबीआई के मोबाइल वालेट बडी के जरिए डिजिटल भुगतान सुविधा देने के लिए भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) से गठजोड किया। मनोचा ने कहा कि कंपनी रेलवे टिकटिंग के अन्य क्षेत्रों में भी संभावनाएं तलाश रही है. रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने रेल बजट 2016 में यात्री बीमा स्‍कीम शुरू करने की घोषणा की थी। फिलहाल, इस‍ योजना को ऑनलाइन टिकट बुक करने वाले यात्रियों के लिए पायलट प्रोजेक्‍ट के तौर पर चलाया जाएगा। बाद में इस योजना को काउंटर टिकट और मासिक सत्र टिकट वाले यात्रियों के लिए भी बढ़ाया जा सकता है।

इस योजना के तहत यात्री की मृत्‍यु या स्‍थायी विकलांगता की स्थिति में 10 लाख रुपये, घायल या आंशिक विकलांगता की स्थिति में 7.5 लाख रुपये, अस्‍पताल में भर्ती होने पर 5 लाख रुपये तथा मृत्‍यु के बाद लाश को पहुंचाने के लिए 10,000 रुपये के इंश्योरेंस का प्रावधान किया जाएगा।

Related posts

SBI समेत कई बड़े बैंकों की फ्री सर्विस पर देना पड़ सकता है चार्ज

Shivani Awasthi
6 years ago

मणिपुर में नौ जिलों का विभाजन सात नए जिले गठित

Prashasti Pathak
8 years ago

यूपी सरकार पीड़िता को 25 लाख का मुआवजा दें- सुप्रीम कोर्ट

Desk
5 years ago
Exit mobile version