महाराष्ट्र सरकार ने प्रदेश भर के लाखों किसानों को बुआई के लिए आर्थिक मदद की घोषणा की। सरकार ने कहा कि हर किसान को 10 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जायेगी।
किसानों को बुआई के लिए आर्थिक मदद देने की घोषणा-
- राज्य सरकार ने किसानों को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है।
- सरकार ने 31 लाख किसानों को आर्थिक मदद देने की घोषणा की है।
- महाराष्ट्र सरकार ने बुआई के लिए हर किसान को 10 हज़ार रुपये की आर्थिक मदद देने का एलान किया है।
- प्रदेश सरकार के इस अहम फैसले से 31 लाख से ज्यादा किसानो को लाभ मिलेगा।
- लेकिन इससे राज्य सरकार के खजाने पर आतिरिक्त बोझ भी पड़ेगा।
- बता दें कि सरकार के ऊपर 3.50 लाख करोड़ रूपये का बोझ है।
- इससे पहले सरकार ने किसानों का क़र्ज़ माफ़ करने की घोषणा की थी।
- 11 जून को राज्य सरकार ने किसानों की क़र्ज़ माफ़ी के साथ-साथ 30 हज़ार करोड़ रुपये के फंड की घोषणा की थी।
- पिछले दिनों ही महाराष्ट्र सरकार द्वारा गरीब किसानों का करीब 4 लाख करोड़ क़र्ज़ माफ़ किया गया है।
यह भी पढ़ें: सीएम पलानिस्वामी का किसानों को 56.92 करोड़ रूपये के मुआवज़े का ऐलान!
यह भी पढ़ें: मंदसौर हिंसा : शकुंतला खटिक ने भीड़ को उकसाने के आरोप का किया खंडन!