दुनिया का माना हुआ सर्च इंजन गूगल वैसे तो हमेशा से ही देश-विदेश की विभिन्न संस्कृतियों व कार्यक्रमों में भाग लेते हुए अपने डूडल को इसके रंग में रंग देता है. परंतु इस बार गूगल ने अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक अलग तरीके से महिलाओं को ना केवल इसमें शामिल किया है बल्कि, अपने डूडल को सजाकर उनका सम्मान भी किया है.
[ultimate_gallery id=”61941″]
आठ तस्वीरों में संजोया महिलाओं का योगदान :
- अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर वैसे तो पूरा विश्व अपने-अपने तरीकों से महिलाओं का सम्मान कर रहा है.
- परंतु इस बार विश्व के माने हुए सर्च इंजन गूगल ने अपनी ही तरह से इस दिन को मनाने की कोशिश की है.
- बता दें कि आज गूगल ने अपने डूडल को आठ ऐसी तस्वीरों से सजाया है जो महिलाओं के योगदान को सम्मानित कर रही हैं.
- बता दें कि पहली तस्वीर में एक बूढी दादी अपनी पोती को विश्व प्रशिद्ध महिलाओं की कहानी सुना रही हैं.
- वहीँ बाकी की तस्वीरों में वह लड़की उन महिलाओं की प्रसिद्धि व योगदान के बारे में सोच रही है.
- आपको बता दें कि इन तस्वीरों में गूगल ने कला से लेकर विज्ञान तक हर क्षेरा में महिलाओं के योगदान का सम्मान किया है.
- जिसके बाद गूगल द्वारा महिलाओं को दिए गए इस सम्मान से विश्व की सभी महिलाएं गौरवान्वित होंगी.