आईआरडीए ने कम्पनियों को भेजा मोटर बीमा महंगा करने का प्रस्ताव, अप्रैल से हो सकता है लागू।
-
अप्रैल से महंगा हो सकता है मोटर बीमा प्रीमियम।
-
बीमा क्षेत्र के नियामक आईआरडीए ने इस बारे में एक प्रस्ताव तैयार कर लिया है, जिस पर 20 मार्च तक कंपनियों से प्रतिक्रिया मांगी गई है।
-
प्रस्ताव पर कंपनियों की प्रतिक्रिया के बाद आईआरडीए लेगा अंतिम फैसला।
-
1 अप्रैल से बढ़ सकता है मोटर बीमा प्रीमियर।
-
थर्ड पार्टी बामा के प्रीमियम में 30 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हो सकती है।
-
1000 सीसी क्षमता वाली कारों का प्रीमियम अभी 1,468 रूपये है, जो 1,908 रूपये तक हो सकता है।
-
1500 सीसी क्षमता वाली कारों का प्रीमियम अभी 1,598 रूपये है, जो 1,998 रूपये तक हो सकता है।
-
1500 सीसी से ऊपर क्षमता की कारों का प्रीमियम अभी 4,931 रूपये है, जो 6,164 रूपये तक हो सकता है।
-
मोटर साइकिल बीमा के प्रीमियम में 10 से 25 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी का भी प्रस्ताव भेजा गया है।
-
75 सीसी तक की मोटरसाइकिल का प्रीमियम 589 रूपये करने का प्रस्ताव है।
-
76 से 150 सीसी तक की मोटरसाइकिल का प्रीमियम 619 रूपये किया जा सकता है।
-
151 से 350 सीसी तक की मोटरसाइकिल का प्रीमियम 693 रूपये के आसपास हो सकता है।
-
350 सीसी से अधिक की मोटरसाइकिल के प्रीमियम में 10 प्रतिशत की कमी की जा सकती है, जो 796 रूपये के आसपास हो जाएगा।